/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BJP-Leader-Wife-Suicide.webp)
हाइलाइट्स
डिंडौरी में बीजेपी नेता की पत्नी ने फांसी लगाई
नेता पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
परिजन को नहीं शव नहीं देखने दे रही पुलिस
BJP Leader Wife Suicide: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में शनिवार, 3 मई की शाम को बीजेपी नेता और जिला उपसरपंच दशरथ राठौर की पत्नी संगीता राठौर (22) का शव फंदे से लटका मिला। बीजेपी नेता के ससुराल वालों ने दामाद पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है और कहा कि दशरथ 5 लाख रुपए मांग रहा था और रुपए नहीं दिए तो उसने हत्या कर दी।
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
घटना की खबर फैलते ही बीजेपी नेता के घर के बाहर लोगों की बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई। हालात को देखते हुए पुलिस को बुलाया गया। शव को अस्पताल ले जाने के बाद वहां भी परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। एसपी वाहिनी सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
तीन साल पहले हुई थी शादी
बीजेपी के पिछड़ा और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष और उप सरपंच दशरथ राठौर (38) ने देवलपुर गांव की संगीता (22) से शादी की थी। दशरथ सरहरी बिछिया का रहने वाला है और उसकी प्रिंटिंग प्रेस है। वह मूर्तिकार भी है। संगीता अपने पति की दुकान में मदद करती थी।
[caption id="attachment_809129" align="alignnone" width="887"]
डिंडौरी में बीजेपी नेता दशरथ राठौर की पत्नी संगीता की संदिग्ध मौत के बाद घर के बाहर लगी लोगों की भीड़।[/caption]
घर पहुंचा तो पत्नी फंदे पर लटकी थी
पुलिस के अनुसार, बीजेपी नेता दशरथ शनिवार, 3 मई की शाम को अपने घर आया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने खिड़की से देखा तो संगीता फंदे पर लटकी हुई थी। वह खिड़की से अंदर गया और फंदा काटकर पत्नी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दशरथ ने रात करीब 8:30 बजे पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया। सुबह 9 बजे कमरे का ताला खोला गया और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजन ने बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
संगीता के परिजन पोस्टमॉर्टम के दौरान अस्पताल पहुंचे। महिलाएं ओपीडी के बाहर बैठ गईं और पुरुष नारेबाजी करते हुए पुलिस से बहस करने लगे। वे दशरथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जैसे ही जानकारी मिली, एसपी वाहिनी सिंह मौके पर आईं और हंगामा कर रहे लोगों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं और यहां मरीज भर्ती हैं। आपके हंगामे से उनकी हालत बिगड़ सकती है, इसलिए आप तुरंत अस्पताल का परिसर खाली कर दें।
कांग्रेस विधायक मरकाम ने कहा- शव पर चोट के निशान
डिंडौरी के कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने संगीता के परिवार से मुलाकात की और कहा कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं, जो हत्या का संकेत देते हैं। पुलिस हमें शव देखने नहीं दे रही है। विधायक ने थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे से बात की और परिजनों को शव दिखाने की मांग की। थाना प्रभारी ने कहा कि शव पीएम के बाद ही दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सीहोर: पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने शादी में किया जोरदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIEDO
संगीता के दादा ने कहा-दशरथ 5 लाख मांग रहा था
संगीता के पिता ने बताया कि दशरथ ने फोन करके संगीता के आत्महत्या करने की खबर दी। इसके बाद हम यहां पहुंचे। दामाद अपनी बेटी के साथ मारपीट करता था। एक बार तो बेटी मायके भी आ गई थी। समझौते के बाद हमने उसे वापस भेज दिया। संगीता के दादा छोटू सिंह राठौर ने कहा, मैं कल पोती के ससुराल गया था। दामाद दशरथ पांच लाख रुपए की मांग कर रहा था। मैंने उसे बताया कि मैं गरीब हूं, इतना पैसा कहां से लाऊं।
रीवा में सबसे हाईटेक कोर्ट भवन का लोकार्पण: 100 करोड़ में बनकर हुआ तैयार, CM ने कहा- हमारी न्याय परंपरा ऐतिहासिक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rewa-Hi-Tech-Court-Building.webp)
Rewa Hi-Tech Court Building: विकास की दौड़ में रीवा ने रविवार, 4 मई को एक और मुकाम हासिल कर लिया। रीवा को नवीन कोर्ट भवन की सौगात मिली है। 95.93 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ यह कोर्ट भवन मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत कोर्ट बिल्डिंग है। सुप्रीम कोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस की मौजूदगी में सीएम डॉ. मोहन यादव नवीन कोर्ट भवन का लोकार्पण किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें