Advertisment

MP NEWS Dhar Highschool: धार जिले के हाईस्कूल में चोरो ने उड़ाई 25 साइकिलें ,ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

MP NEWS Dhar Highschool Thieves stole bicycles:मध्यप्रदेश के धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरवाली एकीकृत हाईस्कूल में छात्राओं को वितरित की जाने वाली 25 साइकलो के चोरी का मामला सामने आया है ,चोरो ने स्कूल का ताला तोड़ वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने टांडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

author-image
Bansal news
MP NEWS Dhar Highschool: धार जिले के हाईस्कूल में चोरो ने उड़ाई 25 साइकिलें ,ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

MP NEWS Dhar Highschool: मध्यप्रदेश के धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरवाली एकीकृत हाईस्कूल में छात्राओं को वितरित जाने वाली 25 साइकलो के चोरी का मामला सामने आया है ,चोरो ने स्कूल का ताला तोड़ वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने टांडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

कैसे हुई चोरी?

स्कूल को छात्राओं को वितरित करने के लिए कुल 91 साइकिल प्राप्त हुई थीं। इनमें से 40 साइकिल छात्राओं को दी जानी थीं, जिनमें से 15 पहले ही दी जा चुकी थी की , जबकि बाकी 25 साइकिल स्कूल की एक कक्षा में रखी गई थीं। अज्ञात चोरों ने कक्षा का ताला तोड़कर इन 25 साइकिलों को चुरा लिया।

ये खबर भी पढ़ें..Rewa News: प्रो. राजेंद्र कुमार कुड़रिया अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के नये कुलगुरु बने

स्कूल प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत

स्कूल के प्रिंसिपल ने चोरी की शिकायत टांडा थाने में दर्ज कराई जिसकी जाँच पुलिस कर रही है, छात्राओं को वितरित की जाने वाली 25 साइकिल चोरी हो गई है मामले की तहकीकात टांडा थाने की पुलिस कर रही है।

Advertisment

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामले की शिकायत मिलते ही अज्ञात चोरो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और स्थानीय लोगो से पूछताछ कर रही है फिलाहल इस पुलिस मामले की जाँच कर रही है और चोरो की तलाश जारी है ।

इलाके में सनसनी

सरकारी स्कूल से इतनी बड़ी संख्या में साइकिल चोरी होने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं उम्मीद है की जल्द ही पुलिस अज्ञात चोरो को पकड़ लेगी और छात्राओं को बाकि की साइकिलें वितरित कर दी जाएगी ।

ट्रंप सरकार के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन: हाथों में जंजीर पहनकर पहुंचे जीतू पटवारी, मोदी पर साथा निशाना

Advertisment

publive-image
अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर 5 फरवरी को यूएस मिलिट्री का C-17 प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। उस वक्त सभी के हाथ-पैर बेड़ियों और जंजीरों से बांधे गए थे।पूरी खबर पढ़ें

dhar MadhyaPradesh narveli
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें