MP NEWS Dhar Highschool: मध्यप्रदेश के धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरवाली एकीकृत हाईस्कूल में छात्राओं को वितरित जाने वाली 25 साइकलो के चोरी का मामला सामने आया है ,चोरो ने स्कूल का ताला तोड़ वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने टांडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुई चोरी?
स्कूल को छात्राओं को वितरित करने के लिए कुल 91 साइकिल प्राप्त हुई थीं। इनमें से 40 साइकिल छात्राओं को दी जानी थीं, जिनमें से 15 पहले ही दी जा चुकी थी की , जबकि बाकी 25 साइकिल स्कूल की एक कक्षा में रखी गई थीं। अज्ञात चोरों ने कक्षा का ताला तोड़कर इन 25 साइकिलों को चुरा लिया।
ये खबर भी पढ़ें..Rewa News: प्रो. राजेंद्र कुमार कुड़रिया अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के नये कुलगुरु बने
स्कूल प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत
स्कूल के प्रिंसिपल ने चोरी की शिकायत टांडा थाने में दर्ज कराई जिसकी जाँच पुलिस कर रही है, छात्राओं को वितरित की जाने वाली 25 साइकिल चोरी हो गई है मामले की तहकीकात टांडा थाने की पुलिस कर रही है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की शिकायत मिलते ही अज्ञात चोरो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और स्थानीय लोगो से पूछताछ कर रही है फिलाहल इस पुलिस मामले की जाँच कर रही है और चोरो की तलाश जारी है ।
इलाके में सनसनी
सरकारी स्कूल से इतनी बड़ी संख्या में साइकिल चोरी होने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं उम्मीद है की जल्द ही पुलिस अज्ञात चोरो को पकड़ लेगी और छात्राओं को बाकि की साइकिलें वितरित कर दी जाएगी ।
ट्रंप सरकार के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन: हाथों में जंजीर पहनकर पहुंचे जीतू पटवारी, मोदी पर साथा निशाना
अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर 5 फरवरी को यूएस मिलिट्री का C-17 प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। उस वक्त सभी के हाथ-पैर बेड़ियों और जंजीरों से बांधे गए थे।पूरी खबर पढ़ें