Advertisment

हेड कांस्टेबल व सहयोगी घूस लेते गिरफ्तार: FIR से नाम हटाने मांगे थे 50 हजार रुपए, लोकायुक्त पुलिस ने 22 हजार लेते दबोचा

Dhar News: मध्यप्रदेश के धार जिले में हेड कांस्टेबल को 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को लोकायुक्त पुलिस ने अंजाम दिया है।

author-image
BP Shrivastava
Dhar News

हाइलाइट्स

  • धार में हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार
  • FIR से नाम हटाने मांगे थे 50 हजार रुपए
  • लोकायुक्त पुलिस ने घूस लेते गिरफ्तार
Advertisment

Dhar News: मध्यप्रदेश के धार जिले में हेड कांस्टेबल और उसके सहयोगी को 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को शुक्रवार, 21 मार्च को लोकायुक्त पुलिस ने अंजाम दिया है। हेड कांस्टेबल FIR से नाम हटाने के लिए 50 हजार रुपए मांग रहा था।

FIR से नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपए मांगे थे

जानकारी के मुताबिक धार जिले के राजौंद पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल बनेसिंह परमार और उसके सहयोगी भारत डामर को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने 22 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वतखोर हेड कॉन्स्टेबल बनेसिंह ने सरदापुर तहसील के झिंझापाड़ा गांव के रहने वाले नानूराम ओसारी नाम के शख्स से FIR से नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी नानूराम ने इंदौर लोकायुक्त पुलिस में की थी।

ये भी पढ़ें:  चोरहटा TI अविनाश पांडे सस्पेंड: विधानसभा में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कही थी निलंबन की बात, रीवा SP ने की कार्रवाई

Advertisment

हेड कांस्टेबल और उसके सहयोगी के खिलाफ कार्यवाही

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत की पहली किस्त 22 हजार 500 रुपए लेकर फरियादी नानूराम को रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल बनेसिंह के पास भेजा। बनेसिंह ने खुद रिश्वत ना लेते हुए अपने सहयोगी भारत डामर को रिश्वत के पैसे लेने के लिए भेजा जिसे रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक बने सिंह और उसके सहयोगी भारत डामर दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

इंदौर में कुत्तों ने बच्ची का सिर फाड़ा, पलकें नोंची: दो साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, मासूम को आए 35 टांके

Indore Dog Attack

Indore Dog Attack: इंदौर में कुत्तों के आतंक पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। यहां के पंचकुइया राम मंदिर परिसर में दो साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। एक कुत्ता उसे घसीटने लगा, किसी ने आंख पर हमला किया तो किसी ने बच्ची का सिर नोंच डाला। मासूम की चीख सुनकर मां दौड़ी और कुत्तों से भिड़ गई। जिसके बाद उसकी जान बच सकी।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

MP news dhar news Head constable bribe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें