MP News: मध्य प्रदेश के धार में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी को लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी मोदी एक निजी अस्पताल के प्रबंध संचालक से शिकायत निपटारे के लिए रिश्वत ले रहे थे इसी दौरान रंगे हाथ पकड़े गए हैं।
श्री श्याम हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक की शिकायत पर कार्रवाई
दौर लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय ने बताया कि धार जिले में संचालित होने वाले श्री श्याम हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक आशीष चौहान निवासी शिव विहार कॉलोनी धार ने शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी ने उनसे अस्पताल की शिकायत निपटारा के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
मामला सही पाए जाने पर ट्रैप की प्लानिंग की गई
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया तो मामला सही पाया गया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने डॉ. सुधीर मोदी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। डॉ. सुधीर मोदी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है।
ये भी पढ़ें: इंदौर के डीएफओ ने किया सुसाइड : दिनभर ऑफिस में मीटिंग की, शाम को सरकारी बंगले में मिला शव, 7 महीने बाद था रिटायरमेंट
लोकायुक्त पुलिस को देखकर चौंक गए डॉक्टर
जैसे ही फरियादी शिकायतकर्ता आशीष चौहान ने रिश्वत की रकम डॉ. सुधीर मोदी को दी, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ लिया। इसके के बाद लोकायुक्त पुलिस ने डॉ. मोदी के हाथ धुलवाए तो उससे रंग भी निकला, जो रिश्वत लेने की पुष्टि के लिए किया जाता है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में रिश्वतखोर गिरफ्तार: रायसेन की बाड़ी नगर परिषद के CMO बद्री प्रसाद शर्मा 1 लाख की घूस लेते पकड़े गए