/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/dhar-news.jpg)
धार। MP Dhar Accident News एमपी के धार में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। जहां दो वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर से वाहनों में भीषण आग लग गई। जिसमें दो लोगों के जिंदा जलने की खबर है। जानकारी के अनुसार घटना धार जिले के धामनोद थाना एरिया में गणपति घाट पर होना बताई जा रही है। जहां आपस में टक्कर होने से वाहन टक्कर होने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गए। जिसके बाद दोनों में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है।
जिंदा जले दो लोग — MP Dhar Accident News
अभी तक जो प्राथमिक जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार दो लोग लोगों की मौत जिंदा जलने से हुई है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल, पुलिस की ओर से पुष्टि होना बाक़ी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक यात्री बस भी चपेट में आ थी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यात्री बस को आगे रवाना भी कर दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें