Advertisment

धार में टैंकर ने कार-पिकअप को मारी टक्कर, 7 की मौत: बदनावर-उज्जैन फोरलेन रोड पर रॉन्ग साइड से आ रहा था गैस टैंकर

MP Dhar Accident: मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में सवार तीन और कार सवार चार लोगों समेत 7 की मौत हो गई।

author-image
BP Shrivastava
धार में टैंकर ने कार-पिकअप को मारी टक्कर, 7 की मौत: बदनावर-उज्जैन फोरलेन रोड पर रॉन्ग साइड से आ रहा था गैस टैंकर

हाइलाइट्स

  • बदनावर-उज्जैन फोरलेन रोड पर हादसा
  • रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने कार-पिकअप में मारी टक्कर
  • पिकअप सवार 3 और कार सवार 4 लोगों की मौत
Advertisment

MP Dhar Accident: मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार, 12 मार्च की रात 11 बजे रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार तीन और कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं।

[caption id="attachment_775532" align="alignnone" width="1173"]publive-image बदनावर- उज्जैन फोरलेन रोड पर हुआ हादसा। जिसमें एक गैस टैंकर ने पिकअप और कार में टक्कर मार दी।[/caption]

आधार कार्ड से हुई पहचान

कार सवार दो लोगों की जेब से आधार मिले हैं। इनकी पहचान अनिल व्यास निवासी नामली जिला रतलाम और गिरधारी मखीजा निवासी मंदसौर के रूप में हुई है। सभी शवों को बदनावर सिविल अस्पताल लाया गया है। यहां गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

Advertisment

कार- पिकअप में फंसे लोगों का क्रेन से निकाला

हादसा इतनी भीषण था कि कुछ लोग कार और पिकअप में फंसे गए। बाद में क्रेन की मदद से सभी को निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए।

टैंकर ने पहले पिकअप फिर कार को टक्कर मारी

जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे इंडेन गैस टैंकर क्रमांक GJ 34 AY 8769 उज्जैन की ओर जा रहा था। बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर रॉन्ग साइड पर चल रहा था। इसी दौरान टैंकर ने पहले बदनावर की ओर जा रहे पिकअप को टक्कर मारी।

इसके बाद उसके पीछे आ रही कार क्रमांक MP 14 CD 2552 को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया। पिकअप में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

Advertisment

पिकअप वाहन नया और बिना नंबर का है। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे घायलों को निकाला जा सका।

ये भी पढ़ें: हनी सिंह इवेंट का साउंड सिस्टम जब्ती की कार्रवाई सही: इंदौर हाईकोर्ट ने कहा-तीनों आयोजक कंपनियां 5-5 लाख जमा कराएं

कार सवार सभी चार लोगों की मौत

कार में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य को बदनावर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रतलाम मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। रतलाम ले जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। बताते हैं टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल है।

Advertisment

देवास में युवकों का मुंडन मामला: BJP विधायक गायत्रीराजे की आपत्ति के बाद TI लाइन अटैच, एडिशनल SP कर रहे जांच

Dewas Young Man Mundan case

Dewas Young Man Mundan case: देवास में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने का मामला तूल पकड़ रहा है। विधायक गायत्री राजे पवार के दखल के बाद युवकों की जमानत हो गई और एसपी पुनीत गेहलोत ने कोतवाली TI अजय गुर्जर को लाइन अटैच कर दिया है। इस दौरान विधायक की युवकों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर यह कहना कि पुलिस को इस तरह (युवकों का मुंडन) की कार्रवाई से बचना चाहिए था, बड़ा इशारा कर रहा है। इस मामले में जानकारों का भी कहना है कि पुलिस को सामान्य युवाओं के साथ मुंडन जैसी कार्रवाई करने का अधिकार किसने दिया है ? इस कार्रवाई से युवाओं के मन-मस्तिष्क पर गहरा आघात हुआ है। जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Dhar accident MP Dhar Accident Dhar Accident 7 killed Tanker collides car pickup
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें