Advertisment

Dhar Child Murder: घर में घुसकर 5 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से किए टुकड़े, बचाने आई मां पर भी हमला

मध्य प्रदेश के धार के आली गांव में 5 साल के मासूम बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बच्चे के अलावा बचाने आई मां पर भी हमला किया। पुलिस ने आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Vikram Jain
Dhar Child Murder: घर में घुसकर 5 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से किए टुकड़े, बचाने आई मां पर भी हमला

हाइलाइट्स

  • धार में धारदार हथियार से 5 साल के बच्चे की हत्या।
  • कुक्षी थाना क्षेत्र के आली गांव में सनसनीखेज वारदात।
  • बेटे को बचाने आई मां पर भी हमला, आरोपी गिरफ्तार।
Advertisment

Madhya Pradesh Dhar Mother Son Attack Case Update: मध्य प्रदेश के धार से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक घर में घुसे युवक ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। हमलावर ने 5 साल मासूम पर धारदार हथियार से वार करके की हत्या कर दी। हत्यारा बच्चे पर वार करता रहा और उसके दो टुकड़े कर दिए। आरोपी ने बच्चे के साथ ही बचाने आगे आई मां पर भी हमला किया। वारदात की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1971510610392432663

आली गांव में हुई खौफनाक वारदात

यह सनसनीखेज वारदात धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम आली में शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे हुई। यहां धूलबहेड़ी मोहल्ले में बाइक सवार युवक महेश मायड़ा घर में घुसा और धारदार हथियार से मासूम बच्चे विकास पर हमला कर दिया। उसने बच्चे की गर्दन और हाथ पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। जब चीखते चिल्लाते हुए बच्चे को बचाने मां सोना बाई पहुंची तो आरोपी ने उन पर भी हमला बोल दिया। हमले में महिला के कंधे और हाथ में चोटें आईं। इसके बाद हमलावर अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला।

खेत गए हुए थे पिता, घर में घुसा हमलावर

बताया गया है कि बच्चे विकास के पिता कालू सिंह खेत पर गए हुए थे, विकास अपनी मां सोना बाई के साथ घर में था, मां घर के काम में लगी हुई थी, जबकि बेटा खेल रहा था। उसी वक्त महेश बाइक लेकर अचानक घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया।

Advertisment

publive-image

ग्रामीणों के आने पहले भागा आरोपी

जब चीखती-चिल्लाती मां की जोरों की आवाज सुनकर गांव वालों ने दौड़ लगाई तो आरोपी युवक मौका पाते ही भाग निकला। वह बाइक मौके पर छोड़ भागा। पुलिस को सूचना मिली और आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली गई।

मासूम विकास की निर्मम हत्या के बाद गांव में मातम पसर गया है, मां- पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल मां ने बताया कि बेटे की जान लेने वाला युवक गांव में सुबह से बाइक से घूम रहा था। इस दौरान वह हथियार लेकर घर में कब घुसा कुछ समझ ही नहीं आया।

ये खबर भी पढ़ें...Ashoknagar Patwari Suspend: अशोकनगर में पटवारी सस्पेंड, गोशाला की जमीन में गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर का एक्शन, जानें मामला

Advertisment

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपी ने बच्चे की गर्दन पर वार किया था, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना स्थल पर एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी महेश मायड़ा (निवासी जोबट) को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस परिवार के साथ खड़ी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

madhya pradesh MP news mp crime news dhar crime news Dhar Police Dhar 5 year old Child Murder Dhar Mother Son Attack Dhar child murder case Kukshi Aali village child murder Child killed with sharp weapon Mahesh Mayda Mother Son Attack Kuksi police case Murder of 5 year old Boy MP child crime Police investigation Dhar dhar innocent child two pieces cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें