/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Rice-Scam.webp)
हाइलाइट्स
- EOW की जांच में 5 करोड़ के धान की हेराफेरी पकड़ी गई
- सीएम मोहन यादव के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- 150 उपार्जन समितियों और 140 वेयर हाउस की हुई जांच
MP Rice Scam: मध्यप्रदेश में धान उपार्जन समितियों में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। सीएम मोहन यादव के निर्देश पर EOW ( आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने प्रदेश के 12 जिलों की 150 उपार्जन समितियों और 140 वेयर हाउस की जांच तो चौंकाने वाली गड़बड़ियां सामने आई हैं। सतना के कनक वेयर हाउस में तो 535 क्विंटल धान की जगह भूसी पाई गई। EOW की अब तक ही जांच में 19,910.53 क्विंटल धान की हेराफेरी पकड़ी गई है, जिससे शासन को करीब 5 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।
इस फर्जीवाड़े से हर साल लगता है सरकार को करोड़ों का चूना
जानकारी के मुताबिक इस फर्जीवाड़े से हर साल शासन को करोड़ों का चूना लगता है। सूत्र बताते हैं इस फर्जीवाड़े में उपार्जन समिति के पदाधिकारियों के अलावा कुछ ट्रांसपोर्टर, वेयर हाउस और राइस मिलें भी शामिल हो सकते हैं। इस तरह के घोटाले पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश सीएम मोहन यादव ने पिछले दिनों EOW को दिए थे।
EOW की 25 टीमों ने की कार्रवाई
इसके बाद EOW द्वारा 25 टीमें बनाकर प्रदेशव्यापी कार्रवाई की गई। बालाघाट, जबलपुर, डिंडोरी, रीवा, सतना, मैहर, सागर, पन्ना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, श्योपुर इत्यादि 12 जिलों की 150 उपार्जन समितियों एवं 140 वेयर हाउसेस को चेक किया गया।
वेयरहाउस धान के स्थान पर रख दिया भूसा
सतना जिले के कनक वेयर हाउस में 535 क्विंटल धान के स्थान पर भूसी पाई गई। वेयर हाउस में सेवा सहकारी समिति पिंडरा एवं सेवा सहकारी समिति हिरौंदी जिला सतना द्वारा धान का भण्डारण किया गया है। कार्रवाई लगातार जारी है। कई समितियों में घोटाला पाया जाना संभावित है, EOW द्वारा ट्रांसपोर्टस, वेयर हाउसेस और राइसमिलों की भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भोपाल कॉल सेंटर रिश्वत केस: ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार, ठगी के आरोपी को बचाने ली थी घूस
...और बड़ी गड़बड़ियों सामने आएंगी
जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि यह मामला और बड़ा हो सकता है। अभी इस मामले की गहराई से जांच होगी तो और बड़ी गड़बड़ियों सामने आ सकती है।
Honey Singh Indore: हनी सिंह के इंदौर कॉन्सर्ट से पहले फंसा पेंच, नगर निगम ने परमिशन देने से किया इनकार, अब क्या होगा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Honey-Singh-Indore-Concert-nagar-nigam-permission-entertainment-tax-750x466.webp)
Honey Singh Indore Concert: इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह का म्यूजिक कॉन्सर्ट 8 मार्च 2025 को होने जा रहा है। लेकिन म्यूजिक कॉन्सर्ट होने से पहले एक बड़ा विवाद देखने के मिल रहा है। खबर है कि आयोजकों ने लाइव कॉन्सर्ट से जुड़ी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। अब कॉन्सर्ट को इंदौर नगर निगम ने परमिशन देने से इनकार कर दिया है। इंदौर नगर निगम ने मनोरंजन कर की वसूली की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें