/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Dhan-Kharidi-2025.webp)
हाइलाइट्स
- 1 दिसंबर से धान खरीदी समर्थन मूल्य पर
- ज्वार-बाजरा खरीदी 24 नवंबर से शुरू
- लापरवाही पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
MP Dhan Kharidi 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति जारी कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर किसानों से औसत अच्छी गुणवत्ता की उपज खरीदी जाएगी। धान की खरीदी एक दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक होगी, जबकि ज्वार और बाजरा की खरीदी 24 नवंबर से 24 दिसंबर तक चलेगी। बता दें, इसकी खरीदी सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा।
कलेक्टर और एजेंसियों को सख्त निर्देश
राज्य शासन ने सभी कलेक्टर, नागरिक आपूर्ति निगम और वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को उपार्जन नीति के कड़े पालन के निर्देश दिए हैं। सरकार का कहना है कि किसानों को अधिकतम लाभ देना प्राथमिक उद्देश्य है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर उपार्जन कार्य में जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bhopal Electricity Bill: भोपाल में बिजली बिल भुगतान का नया रास्ता, अब डाकघर और IPPB में भी कर सकेंगे भुगतान
फसलों का समर्थन मूल्य क्या है
सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति क्विंटल और धान ग्रेड ए का 2389 रुपए तय किया गया है। ज्वार मालदण्डी का एमएसपी 3749 रुपए, ज्वार हाइब्रिड का 3699 रुपए और बाजरा का 2775 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। धान उपार्जन में 46 प्रतिशत पुराने और 54 प्रतिशत नए जूट बारदानों (बोरा) का उपयोग होगा, जबकि ज्वार और बाजरा पूरे नए जूट बारदानों में ही खरीदा जाएगा।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
ज्वार हाइब्रिड का 3699 रुपए MSP और बाजरा का 2775 रुपए प्रति क्विंटल MSP निर्धारित किया गया है।[/caption]
किसानों को स्लॉट बुकिंग जरूरी
किसान पंजीयन में दर्ज फसल के रकबे और तहसीलवार उत्पादकता के आधार पर बेचने योग्य अधिकतम मात्रा तय होगी। किसानों को उपार्जन केंद्र चुनने और तारीख तय करने के लिए स्लॉट बुकिंग करानी होगी। उपार्जित अनाज को उपार्जन केंद्र से गोदाम तक ले जाने की जिम्मेदारी उपार्जन एजेंसी की होगी, जबकि धान को गोदाम या केंद्र से सीधे मिलर्स तक पहुंचाने का काम मिलर्स करेंगे।
Bhopal BCLL Bus Route: भोपाल की सड़कों पर शुरू की गई 8 नई बसें, कोकता-सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक जाएंगी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-news-1.webp)
भोपाल की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने मंगलवार (18 नवंबर) से 8 नई बसें शहर की सड़कों पर उतार दीं। ये बसें कोकता से सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक चल रही हैं। नए रूट के शुरू होने से रोजाना करीब तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को सीधी सुविधा मिलने लगी है। बसें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निरंतर संचालित पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें