Advertisment

MP Teacher Viral Video: क्लास में रंगरेलियां मना रहा था शिक्षक, विभाग ने किया सस्पेंड, बोला- वीडियो फर्जी, AI से सब संभव

मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह स्कूल टाइम में महिला मित्र के साथ क्लासरूम में आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। मामले में शिक्षा विभाग ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Vikram Jain
MP Teacher Viral Video: क्लास में रंगरेलियां मना रहा था शिक्षक, विभाग ने किया सस्पेंड, बोला- वीडियो फर्जी, AI से सब संभव

हाइलाइट्स

  • देवास में सरकारी स्कूल के शिक्षक का वीडियो वायरल।
  • क्लासरूम के अंदर महिला के साथ मना रहा था रंगरलियां।
  • बच्चों ने बनाया वीडियो, विभाग ने शिक्षक को किया सस्पेंड।
Advertisment

Dewas School  Obscene viral video Controversy Teacher Suspend: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्लासरूम में ही एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। यह वीडियो खुद बच्चों द्वारा बनाया गया बताया जा रहा है।

अब वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। इस मामले में शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आरोपी शिक्षक ने इस वीडियो को एआई से बना हुआ बताया है। साथ ही उदयनगर थाने में आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक करतूत

शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत का मामला उदयनगर संकुल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय झिरी मोहल्ला बिसाली से सामने आया है। इस स्कूल में पदस्थ शिक्षक विक्रम कदम का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह स्कूल के समय में ही क्लासरूम के अंदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है।

Advertisment

बच्चों ने बनाया मास्टर का वीडियो

शिक्षक स्कूल टाइम में ही क्लासरूम के अंदर महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल के कुछ छात्रों ने ही अपने मास्टर की गंदी हरकत का वीडियो रिकॉर्ड किया था। जब शिक्षक को बच्चों को देखा वह घबरा गया और उसने बच्चों से मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन बच्चे भाग निकले। यह वीडियो रविवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

स्कूल में शिक्षक का अशोभनीय व्यवहार

मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का आरोप है कि शिक्षक लंबे समय से ऐसी हरकतें कर रहा है और बच्चों के सामने भी कई बार महिला के गले में हाथ डालकर बैठा रहता था। बताया जा रहा है कि शिक्षक विक्रम कदम को गांव के पटेल और उपसरपंच ने कुछ पहले ही समझाया था, लेकिन टीचर ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई।

स्कूल में इस तरह के अशोभनीय व्यवहार को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी शिक्षक को चेतावनी दी थी। ग्रामीणों ने पहले भी संकुल समूह और शिक्षा विभाग में इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisment

शिक्षक ने वीडियो को बताया फर्जी

मामले में आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो फर्जी है और उन्हें बदनाम करने के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है। उन्होंने थाने में आवेदन देकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें...Gwalior Acid Attack Threat: सिरफिरे छात्र ने लेडी प्रोफेसर को दी एसिड अटैक की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

विभाग ने शिक्षक को किया सस्पेंड

वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने तत्काल संज्ञान लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल संकुल प्राचार्य और बीओ की एक टीम को जांच के लिए स्कूल भेजा। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक शिक्षक विक्रम कदम को ‘मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966’ के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभाग का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP news dewas news Teacher Viral Video Teacher video Controversy Teacher Obscene video viral Dewas Teacher Suspend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें