Advertisment

Dewas Police: MP में पुलिस पर फिर दाग, देवास में साइबर ठगों से लेनदेन करने के आरोप में दो SI सस्पेंड, SP ने लिया एक्शन

देवास में पुलिस के दो उप निरीक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने ठगी के आरोपियों से लेनदेन किया और उन्हें कार्रवाई से बचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

author-image
Vikram Jain
Dewas Police: MP में पुलिस पर फिर दाग, देवास में साइबर ठगों से लेनदेन करने के आरोप में दो SI सस्पेंड, SP ने लिया एक्शन

हाइलाइट्स

  • देवास में एसपी ने दो उप निरीक्षकों (SI) को किया निलंबित।
  • ठगों से लेनदेन, अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप।
  • आरोपियों से कैश लेकर थाने से ही जमानत देने का आरोप।
Advertisment

MP Dewas Police Cyber Fraud Case SI Suspension: मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला मामला सामने आया है। देवास में साइबर ठगी के आरोपियों से कथित लेनदेन और उन्हें संरक्षण देने के आरोप में 2 पुलिस उप-निरीक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित अधिकारियों में उपेंद्र नाहर (तत्कालीन कमलापुर थाना प्रभारी) और चापड़ा चौकी प्रभारी राकेश नरवरिया शामिल हैं। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने ठगी के आरोपियों से बड़ी रकम ली और कार्रवाई से बचाने की कोशिश की। मामले में एसपी पुनीत गहलोत ने दोनों को तुरंत निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।

साइबर ठगी में लिप्त आरोपियों से हुआ लेनदेन

देवास जिले के कमलापुर थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर और चापड़ा चौकी प्रभारी राकेश नरवरिया पर आरोप है कि उन्होंने साइबर ठगी के आरोपियों से बड़ी रकम लेकर उन्हें छोड़ दिया। यह मामला लाखों रुपए की ठगी से जुड़ा था, जिसमें इंदौर और विदिशा के 11 युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।

आरोप है कि पूछताछ के अगले दिन आरोपियों से थाने में नकद लेनदेन होने के बाद उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गई। पीड़ितों को यह कहकर गुमराह किया गया कि रुपए जब्त नहीं हुए और अदालत में कार्रवाई होगी। मामले की जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, तो पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।

Advertisment

अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप

देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत तक यह जानकारी पहुंची कि एसआई उपेंद्र नाहर ने वरिष्ठ अफसरों को साइबर ठगी से संबंधित इस मामले की सही जानकारी नहीं दी और उन्हें लगातार गुमराह करते रहे।

ये खबर भी पढ़ें...MP Tech Growth Conclave 2.0: सीएम मोहन का बड़ा ऐलान, भोपाल में 2000 एकड़ में विकसित होगी “नॉलेज एंड एआई सिटी”

जांच से बचने पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, तीन दिन पहले एसआई उपेंद्र नाहर को कमलापुर थाने से हटाकर कन्नौज थाने भेज दिया था। लेकिन वह वहां पहुंचे ही नहीं और बीमारी की छुट्टी पर चले गए।

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, विभागीय जांच शुरू होने के डर से उपेंद्र नाहर कन्नौज थाने में उपस्थित ही नहीं हुए और सीधे सिक लीव (बीमारी की छुट्टी) पर चले गए। जब एसपी को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल दोनों अधिकारियों को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया।

महिला अफसर की भूमिका भी संदिग्ध

इस पूरे मामले में इंदौर में पदस्थ रहीं एक महिला पुलिस अफसर की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी भूमिका की भी जांच की जा सकती है।

निलंबन की इस कार्रवाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुए उन संदेशों से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जिसमें सिवनी कांड का हवाला देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और दोनों एसआई पर लाखों रुपये के लेनदेन का आरोप लगाया गया था। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह सख्त कदम उठाया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि ऐसी घटनाएं पुलिस की साख को नुकसान पहुंचाती हैं और कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Police investigation Dewas Police MP police suspension Cyber crime in MP dewas cyber fraud case Dewas Police Two SI Suspended Dewas Police Allegedly Dealing Cyber Fraud Case Dewas SI Upendra Nahar Dewas Police SI Rakesh Narwaria Madhya Pradesh Police Corruption Dewas SP Puneet Gehlot Dewas Bribery Case MP Law Enforcement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें