/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-dewas-bagli-family-poisoning-Suicide-Case-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- देवास में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने खाया जहर।
- पति-पत्नी और बेटी की मौत, दूसरी बेटी की हालत नाजुक।
- बेटे के प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा सुसाइड की वजह।
Dewas Family Suicide Case: मध्य प्रदेश के देवास से आदिवासी परिवार के सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने जहरीला पर्दाथ खा लिया। जिसके बाद सभी गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। जहां पति-पत्नी और एक बेटी की इलाज मौत हो गई, जबकि एक बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज जारी है। जहर खाने के पीछे की वजह अभी पूरी तरफ से स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन परिवार के इस खौफनाक कदम के पीछे बेटा के प्रेम प्रसंग को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
धोपघटा गांव में हृदयविदारक घटना
यह हृदयविदारक घटना बागली के उदयनगर थाना क्षेत्र के धोबघट्टा गांव से सामने आई है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात को गांव के भिलाला समाज के एक परिवार के 4 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के बाद परिवार के मुखिया राधेश्याम (50), पत्नी रंगु बाई (48), बेटियां आशा (23) और रेखा की हालत गंभीर हो गई।
माता-पिता के बाद बेटियों ने खाया जहर
बताया जा रहा है पहले राधेश्याम ने जहरीला पदार्थ खाया, इसके बाद पति को देखकर पत्नी रंगू बाई ने भी जहर का सेवन कर लिया। माता-पिता की हालत देख दोनों बेटियों आशा और रेखा ने भी जहरीला पदार्थ पी लिया। परिवार के 4 लोगों के जहर खाने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद पड़ोसियों ने सभी को इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सोमवार को बेटी आशा ने भी दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी बेटी रेखा की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...राजा मर्डर केस, शिलोम और बल्लू ने लोकेंद्र के कहने पर जलाया था सोनम का बैग, राज-सोनम के नार्को टेस्ट की मांग
बेटे का प्रेम प्रसंग आत्महत्या की वजह
स्थानीय चर्चाओं के अनुसार राधेश्याम के बेटे पप्पू के प्रेम प्रसंग को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। चर्चा है कि बेटे का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसके बाद वह प्रेमिका के साथ कहीं चला गया था। इसके बाद समाज के लोगों ने पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार की बात कही थी, जिससे व्यथित होकर परिवार ने यह कदम उठाया। लेकिन अभी पुलिस ने इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में उदयनगर थाना प्रभारी सुनिता कटारे के अनुसार पुलिस को मामले में सूचना मिलने में देरी हुई। फिलहाल, परिवार के बयान और आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4PKp1iJx-mp-cng-tax-discount-Vehicle-portal-update-delay-zvj-300x187.webp)
MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें