Advertisment

सीधी MLA के बयान पर डिप्टी CM का जवाब: राजेंद्र शुक्ल बोले- विधायक रीति पाठक ने विकास के लिए कहा... इसमें कोई बुराई नहीं

Deputy CM Rajendra Shukla Statement: सीधी MLA के बयान पर डिप्टी CM का जवाब, राजेंद्र शुक्ल बोले- विधायक रीति पाठक ने विकास के लिए कहा... इसमें कोई बुराई नहीं है। इस मामले में कांग्रेस ने चुटकी ली है

author-image
BP Shrivastava
Deputy CM Rajendra Shukla Statement

Deputy CM Rajendra Shukla Statement: मध्यप्रदेश की सीधी विधायक रीति पाठक के विकास के लिए जारी 7 करोड़ रुपए की राशि गायब होने की बात पर अब डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बयान दिया है। उन्होंने तीन दिन बाद कहा कि विधायक ने जो कुछ भी कहा था, वो विकास की बात को लेकर था, इसमें कोई बुराई नहीं है। हालांकि, इसे लेकर कांग्रेस ने चुटकी ली है।

Advertisment

विधायक रीति पाठक ने क्या कहा था

सबसे पहले जानते हैं, सीधी विधायक रीति पाठक ने क्या कहा था। उन्होंने रविवार, 19 जनवरी को बीजेपी विधायक रीति पाठक ने भरे मंच पर अपनी ही पार्टी के सीनियर लीडर और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को घेर लिया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के विकास के लिए जारी 7 करोड़ रुपए की राशि गायब हो गई। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को 6 से 7 बार पत्र लिखा, लेकिन उपमुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दिया यह जवाब

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बीजेपी विधायक रीति के पाठक के बयान पर तीन दिन बाद जवाब दिया है। उन्होंने कहा, विधायक ने जो कुछ भी कहा था, वो विकास की बात को लेकर था, इसमें कोई बुराई नहीं है।
डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, इससे आपको समझना चाहिए कि बीजेपी के विधायक विकास को लेकर कितने संवेदनशील और समर्पित हैं। हर विधायक चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम हो।

Advertisment

कांग्रेस ने पूछा- आखिर 7 करोड़ गए कहां ?

कांग्रेस ने रीति पाठक और डिप्टी सीएम के बीच विंध्य के विकास को लेकर हुई तकरार पर जमकर चुटकी ली। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री भले ही विधायक की बात में कोई बुराई नहीं देख रहे, लेकिन ये तो बताएं कि आखिर 7 करोड़ गए कहां?

ये भी पढ़ें:  MP वेयरहाउस संचालकों ने दी चेतावनी: 2 साल से नहीं हुआ किराए का भुगतान, पेमेंट न होने पर नहीं करेंगे गेहूं का भंडारण

विंध्य में तकरार की बयार!

कांग्रेस ने जो कहा वो सियासी है, लेकिन सवाल फिर भी बाकी है कि आखिर बीजेपी में ये कौन सी हवा चल पड़ी है। बुंदेलखंड में सीनियर नेताओं के बीच की अदावत की आंच कम नहीं हो रही है। इस बीच विंध्य बीजेपी में भी तकरार से सुर सुनाई दे रहे हैं।

Advertisment

क्या रीति की तल्खी सिर्फ विकास को लेकर है या फिर वो मंत्री न बनाए जाने की टीस से नहीं उबर पा रही हैं। वजह कुछ भी हो भरे मंच से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के सीनियर नेता को लेकर उनका रुख बता रहा है कि विंध्य का विकास तो बहाना है। उनका कहीं और निशाना है।

MPPSC से चयनित डिप्टी कलेक्टर्स की पोस्टिंग: 24 प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर की जिलों में पोस्टिंग, मिलेगी इतनी सैलरी 

MP Deputy Collector Posting: एमपीपीएससी से चयनित 24 प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर्स की जिलों में पोस्टिंग का आदेश गुरुवार को जारी हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए इस आदेश में एमपी के 24 जिलों में प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर्स की पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है। इन 22 प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर्स में से अधिकांश MPPSC 2021 बैच से चयनित हुए हैं। अब इनकी जिले में पोस्टिंग हो गई है, जहां वे अपनी सेवाएं देंगे और अनुभव प्राप्त करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Deputy CM Rajendra Shukla Statement Rajendra Shukla vs Reeti Pathak MLA Reeti Pathak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें