Advertisment

Deputy CM Devda Controversial Statement: विवादित बयान के बाद सामने आई डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की सफाई, अब ये कहा

Deputy CM Devda Controversial Statement Madhya Pradesh Deputy CM Jagdish Devda: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर टिप्पणी की है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है mp-deputy-cm-jagdish-devda-viral-video-indian-army-modi-jabalpur-hindi-news-bps

author-image
BP Shrivastava
MP Deputy CM Viral Video

MP Deputy CM Viral Video

हाइलाइट्स

  • मंत्री शाह के बाद डिप्टी सीएम देवड़ा के बयान पर बवाल
  • देवड़ा ने कहा- देश की सेना पीएम के चरणों में नतमस्तक
  • बयान पर कांग्रेस हमलावर, कहा-यह सेना के शौर्य का अपमान
Advertisment

Deputy CM Devda Controversial Statement Viral Video : मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर टिप्पणी की है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। देवड़ा के जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा, पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। अब इस बयान को लेकर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है। कांग्रेस का कहना है कि देवड़ा ने सेना को लेकर कहा कि वो प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है।

सामने आई डिप्टी सीएम की सफाई 

अपने बयान पर बवाल मचने के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रें स की। उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि, उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। देवड़ा ने कहा कि- मैं सेना का सम्मान करता हूं, पूरा देश सेना के सामने नतमस्तक है।

जानें, देवड़ा ऐसा क्या बोले ?

जबलपुर में जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।...और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक...उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।

Advertisment

देवड़ा के बयान पर कांग्रेस हमलावर

यह सेना के शौर्य का अपमान: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, इस देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं”। मध्यप्रदेश BJP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है।्र

सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल क्यों गिरा रहे: राज्यसभा सांसद विवेद तन्खा का कहना है कि आप क्या कह रहे हैं देवड़ा जी? मोदी जी और देश की जनता हमारी वीर सेना के प्रति समर्पित और नतमस्तक है। आप लोग देश की और सुरक्षा एजेंसीज का मनोबल क्यों गिरा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: झाबुआ में मेडिकल स्टोर की लापरवाही: दर्द की जगह दे दी सल्फास की गोली, महिला की मौत

Advertisment

इनको गर्मी ज्यादा हो गई है: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, भारतीय जनता पार्टी निरंकुश हो गई है। अभी एक बयान आया मुझे जानकारी मिली कि उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सेना मोदी जी के चरणों में है। तो यह क्या है क्या इनको गर्मी ज्यादा हो गई है क्या मई की गर्मी उनके सर पर लग गई। इनका दिमाग सटकने लगा। सेना के खिलाफ इतनी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे तो मुख्यमंत्री जी क्या कर रहे हैं? मुख्यमंत्री जी अपनी इन्वेस्टर मीट में लगे हैं।

MP Sarkari Employee News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अवकाश पर लगी रोक हटाई, आदेश जारी 

MP Govt

MP Sarkari Employee News: मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर लगी रोक को शुक्रवार, 16 मई को हटा दिया गया है। भारत- पाक टेंशन के दौरान मप्र के 13 विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई थी। इस संबंध में आज सामान्य आदेश जारी किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

jabalpur news Jagdish Devda MP Deputy CM Video Deputy CM Devda Controversial Statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें