Advertisment

MP DELED Exam 2020 :एमपी बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा की समय-सारिणी की जारी, इस तारीख शुरू होगी परीक्षा

भोपाल। एमपी बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) परीक्षा MP DELED Exam 2020  की समय-सारिणी जारी कर दी है। बोर्ड ने प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेंगी।

author-image
Bansal News
MP DELED Exam 2020 :एमपी बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा की समय-सारिणी की जारी, इस तारीख शुरू होगी परीक्षा

भोपाल। एमपी बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) परीक्षा MP DELED Exam 2020  की समय-सारिणी जारी कर दी है। बोर्ड ने प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेंगी। बोर्ड ने डीएलएड के विद्यार्थियों को सहूलियत देते हुए द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा दी है।

Advertisment

जिले में नजदीकी परीक्षा केंद्र से परीक्षा दे सकते हैं
लॉकडाउन या कोरोना संक्रमण की वजह से जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए हैं, वे अपने गृह जिले में नजदीकी परीक्षा केंद्र से परीक्षा दे सकते हैं। दरअसल, माशिमं ने निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे परीक्षार्थी जो कोरोना संक्रमण की वजह से अब भी अपने गृह जिले में हैं, ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हों।

कार्यक्रम भी जारी कर दिया
परीक्षार्थी जिले के निकटतम संभागीय मुख्यालय का चयन कर डीएलएड परीक्षा 2020 में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को 22 जनवरी तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना था। साथ ही मंडल ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

ये होगा परीक्षा कार्यक्रम
डीएलएड प्रथम वर्ष के लिए 20 फरवरी को बचपन एवं बाल विकास, 22 फरवरी को समसामयिक भारतीय समाज में शिक्षा, 23 फरवरी को शिक्षा समाज पाठ्यक्रम और शिक्षार्थी, 24 फरवरी को स्वयं की पहचान, 25 फरवरी को भाषाई समझ, प्रारंभिक साक्षरता और हिंदी शिक्षण, 26 फरवरी को गणित शिक्षण प्रारंभिक स्तर एक और एक मार्च को प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Advertisment

द्वितीय वर्ष की परीक्षा 20 फरवरी को
वहीं, डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 20 फरवरी को सामाजिक-सांस्कृतिक परिपे्रक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम, 22 फरवरी को शिक्षक और शालेय संस्कृति, 23 फरवरी को शालेय संस्कृति, नेतृत्व एवं परिवर्तन सहित अन्य विषयों की परीक्षा चार मार्च तक चलेगी। दोनों परीक्षाएं सुबह आठ से 11 बजे के बीच होंगी।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal DELED Exam 2020 DELED Exam 2020 DELED Exam 2020 news today MP DELED Exam MP DELED Exam 2020 MP DELED Exam 2020 news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें