/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/da-2.jpg)
भोपाल। शिवराज सरकार विधानसभा में 2 मार्च को बजट पेश कर सकती है। बजट पेश होने से पहले शिवराज सरकार Mp Dearness Allowance ने एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोत्तरी करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि सरकार अगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में महंगाई भत्ता (DA) में 13% बढ़ोत्तरी कर सकती है। वित्त विभाग ने सभी विभागों से जानकारी लेकर 25% डीए करने के हिसाब से होमवर्क कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अब इस पर निर्णय सीएम शिवराज को लेना है।
13% डीए का लाभ मिल जाएगा
जानकारी के अनुसार वर्तमान में कर्मचारियों को 12% डीए मिल रहा है, लेकिन वित्त विभाग ने इसे बढ़ा कर 25% तक करने की गणना कर ली है। इसे लागू किया जाता है तो कर्मचारियों को 13% डीए का लाभ मिल जाएगा। उधर मप्र के कर्मचारियों का जुलाई 2020 में इंक्रीमेंट रुक गया है। वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि बजट की स्थिति देखने के बाद जुलाई 2021 में इसे देने पर विचार होगा। तब तक का करीब 900 करोड़ रुपए एरियर भी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें