Advertisment

Datia Satna Airport: दतिया-सतना से फ्लाइट उड़ने को तैयार, मोदी करेंगे वर्चुअली लोकार्पण, जानें यात्रा का पूरा शेड्यूल

Datia Satna Flights Schedule: मध्यप्रदेश के दतिया और सतना एयरपोर्ट का 31 मई को पीएम मोदी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। 2 जून से हवाई सेवा शुरू होगी। जानिए शेड्यूल और किराया।

author-image
BP Shrivastava
Datia Satna Airport Flights Schedule

Datia Satna Airport Flights Schedule

Datia Satna Airport Flights Schedule: मध्यप्रदेश के दतिया और सतना में एयरपोर्ट बनकर तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल से दोनों एयरपोर्ट वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार ग्वालियर के बाद अब चंबल अंचल में दतिया से हवाई सेवा की सुविधा शुरू हो रही है। यहां जानते हैं दतिया और सतना से फ्लाइट का क्या शेड्यूल होगा, कब से नियमित सेवा प्रारंभ होगी। इसके अलवा किराए से लेकर वो सब जो आप जानना चाहते हैं।

Advertisment

दतिया एयरपोर्ट को 2012 में मिली थी मंजूरी

दतिया में नया एयरपोर्ट बनाने में तत्कालीन नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अहम भूमिका रही है। पहले ग्वालियर को नया एयरपोर्ट दिलाया। इसके बाद पीतांबरा माई की नगरी दतिया में भी एयरपोर्ट को मंजूरी दिलाई। यूं तो दतिया एयरपोर्ट के लिए 2012 में भी मंजूरी मिली थी, लेकिन एक दशक से ज्यादा समय तक मामला जोर नहीं पकड़ सका।

[caption id="attachment_828691" align="alignnone" width="837"]publive-image दतिया एयरपोर्ट लोकार्पण के लिए तैयार।[/caption]

दतिया एयरपोर्ट की खासियतें

दतिया का नया एयरपोर्ट करीब 70 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। 118 एकड़ जमीन पर बने, इस एयरपोर्ट का रनवे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। साथ ही यहां टू वे एप्रिन है, जिससे फ्लाइट यहां एक रनवे पर लैंड कर सकता है और दूसरे से टेकऑफ कर सकता है। यात्री सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट में वेटिंग लाउंज और कैंटीन की भी सुविधा मिलेगी।

Advertisment

नियमित फ्लाइट 2 जून से होगी शुरू

एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर साजिद हकीम के मुताबिक लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे केंद्र सरकार के वीआईपी पहली फ्लाइट से 12 बजे दतिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद यहीं लोकार्पण कार्यक्रम पूरा होने के बाद फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

औपचारिक रूप से एयरपोर्ट का उद्घाटन 31 मई को होगा, लेकिन यात्रियों के लिए नियमित फ्लाइट का संचालन 2 जून से किया जाएगा। फिलहाल, इस एयरपोर्ट पर 19 सीटर प्लेन चलाने की की योजना है।

दतिया एयरपोर्ट से हफ्ते में 4 दिन फ्लाइट, शेड्यूल 

मार्गप्रस्थानआगमन
भोपाल → दतिया1:00 PM2:10 PM
दतिया → खजुराहो2:35 PM3:15 PM
खजुराहो → दतिया3:40 PM4:20 PM
दतिया → भोपाल4:45 PM5:55 PM
Advertisment

दतिया एयरपोर्ट पर सोमवार से गुरुवार 4 दिन तक फ्लाइट का संचालन होगा। दिन में दो बार फ्लाइट दतिया एयरपोर्ट पर रुकेगी। ये फ्लाइट भोपाल से दोपहर 1 बजे उड़ान भरकर दतिया 2 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी और फिर दतिया से 2 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर खजुराहो दोपहर 3:15 पर पहुंचेगी। वहीं, रिटर्न में खजुराहो से ये फ्लाइट दोपहर 3:40 पर उड़ान भरेगी और शाम 4:20 बजे दतिया लैंड करेगी। बाद में दतिया से शाम 4:45 बजे उड़ान भरकर शाम 5:55 पर भोपाल पहुंचेगी। दतिया एयरपोर्ट से यात्री खजुराहो और भोपाल के लिए सफर कर सकेंगे।

भोपाल से दतिया का किराया 999 रुपए

जानकारी के अनुसार, दतिया एयरपोर्ट से भोपाल का हवाई किराया 999 रुपए रहेगा, लेकिन इसमें पहले आओ, पहले पाओ की शर्त रहेगी। एयरपोर्ट ऑथरिटी के मुताबिक, फिलहाल 50 प्रतिशत सीटों के लिए भोपाल से दतिया का किराया 999 रुपए है। इसके अलावा शेष सीट का किराया डिमांड के अनुसार तय होगा। ये किराया 3000 रुपए तक हो सकता है। हालांकि, अभी किराए की ये राशि पुष्ट नहीं है। लोकार्पण के बाद किरायए की पूरी तस्वीर साफ होगी।

सबसे पहले 6 आदिवासी महिलाएं सतना से रीवा जाएंगी

[caption id="attachment_828692" align="alignnone" width="849"]publive-image सतना एयरपोर्ट पर लोकार्पण की सभी तैयारियां पूरी।[/caption]

Advertisment

सतना से 31 मई को पहली उड़ान में छह आदिवासी महिलाएं सतना से रीवा तक यात्रा करेंगी। एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में जिले की 1500 लाड़ली बहनों को भी आमंत्रित किया गया है।शुक्रवार को सांसद गणेश सिंह ने एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सतना से 19 सीटर विमान भरेगा उड़ान

सतना एयरपोर्ट से अभी 19 सीटर विमान उड़ान भरने वाले हैं। इससे सतना के साथ-साथ आस-पास के जिलों जैसे पन्ना, मैहर, चित्रकूट और सीधी के लोगों को सीधा फायदा होगा। पहले इन क्षेत्रों के यात्रियों को लंबी दूरी सड़क या रेल से तय करनी पड़ती थी, लेकिन अब वे तेज और सुविधाजनक हवाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे। अनुमान है कि भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली, खजुराहो और इंदौर तक की हवाई यात्रा लगभग 5500 रुपए में संभव होगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है सतना एयरपोर्ट

सतना एयरपोर्ट को सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाओं से सजाया गया है। यहाँ एयरपोर्ट सुरक्षा, एम्बुलेंस, मौसम विज्ञान केंद्र, इमरजेंसी एसेम्बली हॉल, कैंटीन पॉइंट और बैकअप पॉवर सिस्टम की व्यवस्था की गई है। रनवे की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी कॉटेज भी बनाया गया है, जहाँ बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट पूरी तरह वातानुकूलित है और महानगरों के टर्मिनल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए हवाई यात्रा का सपना होगा सच

करीब 37 करोड़ रुपए की लागत से बने इस आधुनिक एयरपोर्ट से अब सतना और पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए हवाई यात्रा का सपना सच होने वाला है। यहां 1200 मीटर लंबा रनवे तैयार किया गया है। इसे 19 सीटर विमानों के लिए संचालन योग्य बनाया गया है। यह 750 वर्ग मीटर में बनाया गया है, जिसमें 100 यात्रियों की क्षमता है।

85 साल पुराना रनवे, अब बनेगा हब

सतना एयरपोर्ट की यह हवाई पट्टी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान (1940 के दशक) बनी थी। पहले यहां कभी-कभी फ्लाइट्स उतरती थीं, लेकिन अब पहली बार नियमित वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि रनवे और अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और स्टाफ की नियुक्तियां भी कर दी गई हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP News: ऊर्जा मंत्री ने X पर दी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की बधाई, बिजली कंपनी ने क्यों वेबसाइट से हटा लिया रिजल्ट ?

MP News

MP Electricity Company Remove Results 2025 website: मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग के अधीन बिजली कंपनी ने क्लास थ्री और फोर के खाली 2573 पदों लिए ऑनलाइन परीक्षा का 28 मई को वेबसाइट पर जारी किया रिजल्ट अचानक से हटा दिया। इससे सिलेक्ट कैंडिडेट्स हैरान हैं। हालांकि, रिजल्ट आने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी सफल कैंडिडेट्स को बधाई दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PM Modi Datia Airport Satna Airport Datia Satna Flights Schedule MP Airport Inauguration Bhopal Datia Flight Air Travel in 999 Madhya Pradesh Air Service Datia Khajuraho Flight Timing When is the flight from Datia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें