Advertisment

दतिया में रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार: सस्पेंड टीचर की बहाली के लिए मांगे थे 30 हजार रुपए, EOW ने रंगे हाथों दबोचा

Madhya Pradesh (MP) Election Department Clerk Corruption Case Update: मध्यप्रदेश के दतिया में निर्वाचन विभाग के एक बाबू को ग्वालियर ईओडब्ल्यू टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

author-image
BP Shrivastava
Datia Clerk Corruption

Datia Clerk Corruption:  मध्यप्रदेश के दतिया में निर्वाचन विभाग के एक बाबू को ग्वालियर ईओडब्ल्यू टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। निर्वाचन पर्यवेक्षक आलोक खरे एक निलंबित शिक्षक की बहाली के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने EOW से की। जिसके बाद शुक्रवार को कार्रवाई की गई।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1877689722224492924

शिक्षक शुरुआत में दे चुका था 5 हजार रुपए

जानकारी के मुताबिक माध्यमिक स्कूल में शिक्षक राकेश शिवहरे कुछ दिनों से निलंबित थे। उनकी बहाली फाइल तैयार करने के लिए बाबू ने रिश्वत की मांग की थी। हालांकि, शिक्षक ने शुरुआत में ही 5 हजार रुपए एडवांस के रूप में दे दिए थे और आज बचे हुए 25 हजार रुपए का लेन-देन होना था।

टीचर की शिकायत पर हुई कार्रवाई

ग्वालियर ईओडब्ल्यू (EOW) डीएसपी दामोदर गुप्ता ने बताया कि शिक्षक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

खबर अपडेट हो रही है...

EOW Clerk Corruption Datia Clerk Bribery Datia Clerk Corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें