Advertisment

MP में डांस कर रही युवती को आया हार्ट अटैक, मौत: अचानक मुंह के बल गिरी, इंदौर से बहन की शादी में शामिल होने विदिशा आई थी

MP News: मध्यप्रदेश में एक शादी समारोह में डांस करते समय युवती को हार्ट अटैक आया। जिससे वह अचानक मुंह के बल गिर पड़ी और मौत हो गई। युवती इंदौर से बहन की शादी में शामिल होने विदिशा आई थी

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा में एक शादी समारोह में डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी और विदिशा में अपनी कजिन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने आई थी।

Advertisment

डांस के दौरान आया हार्ट अटैक

ये घटना शनिवार, 8 फरवरी रात 10 बजे की है। इसका वीडियो रविवार, 9 फरवरी को सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि परिणीता (23) नाम की युवती मंच पर मिक्स्ड सॉन्ग पर डांस कर रही है। इसी दौरान 'लहरा के बलखा के..' गाना बजता है। युवती इस गाने पर डांस स्टेप करती है। तभी अचानक खड़े-खड़े ही मुंह के बल मंच पर गिर पड़ती है। बेहोश होने पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।

publive-image

जानकारी के मुताबिक युवती को डांस करते समय ही उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी स्टेज पर ही गिरकर मौत हो गई।

विदिशा में ही हुआ अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात 9 बजे महिला संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ था। करीब 10 बजे परिणीता डांस करते-करते गिरी जाती है। शादी में मौजूद डॉक्टरों (रिश्तेदार) ने उसे सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन फिर भी कोई हलचल नहीं हुई। जिसके बाद तत्काल विदिशा के ही एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

परिणीता की मौत के बाद रात के समय साधारण तरह से शादी वाले जोड़े के फेरे हुए। रविवार को होने वाले सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। बताते हैं विदिशा में सारे रिश्तेदार होने के कारण उसका यहीं पर अंतिम संस्कार किया गया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1888793784193859869

छोटे भाई की भी हार्ट अटैक से हुई थी मौत

परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन और माता बिंदू ​​​​​​जैन है। पिता ​स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी में विजयनगर एरिया के ब्रांच हेड हैं। इंदौर के साउथ तुकोगंज इलाके के रहने वाले हैं। परिणिता का एक छोटा भाई था, जिसकी 12 साल की उम्र में साइकिल चलाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

बहन की शादी में आई थी परिणीता

विदिशा में जैन परिवार के दो चचेरे भाइयों की शादी हो रही थी। शादी समारोह में वर और वधु पक्ष के लोग एकत्रित हुए थे। एक वधु पक्ष के लोग गुना के आरोन जबकि दूसरे राधौगढ़ से आए थे, परिणीता राघौगढ़ पक्ष की ओर से आई थी। दुल्हन परिणीता के मामा की लड़की है।

Advertisment

एक महीने से डांस की तैयारी कर रही थी

publive-image

परिणीता को घर में लोग मौनी कहकर बुलाते थे। उसने एमबीए किया था और वह प्राइवेट जॉब करती थी। बताया गया कि उसे डांस करने का शौक था। शादी के लिए वह एक महीने से डांस की तैयारी कर रही थी। उनसे शादी के हिसाब से खरीदारी भी की थी। वह 3 फरवरी को राघौगढ़ पहुंची थी।

विदिशा के व्यापारी राजीव जैन के यहां थी शादी

अतिशय क्षेत्र शीतलधाम के अध्यक्ष सचिन जैन ने बताया कि विदिशा के व्यापारी राजकुमार राजीव जैन के यहां विवाह का कार्यक्रम था। परिणीता राधौगढ़ से आए लड़की पक्ष में शामिल थी। वह इंदौर की रहने वाली थी, बहुत होनहार बिटिया थी। वह इस शादी की एक महीने से तैयारी कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि वहां जो शोर गुल था, डीजे की आवाज थी, केमिकल का धुंआ था, उसका प्रभाव हादसे की वजह हो सकता है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर के बन्हेरी गांव में फिर तनाव: लाठी-डंडे लेकर हंगामा करते दिखे लोग, 20 पर FIR, सरपंच की हत्या का विवाद जारी

Advertisment

समाज के लोगों से की ये अपील

सचिन जैन ने कहा कि इस घटना से सबक लेकर अब हम हमारे यहां होने वाली शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में फुल आवाज में बजते डीजे, धुंआ और फटाखों का उपयोग नहीं करेंगे। समाजजनों से भी ऐसा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये सारी चीजें हमारे स्वास्थ्य लिए हानिकारक है। हमें अपनी पुरानी सभ्यता पर लौटना होगा।

रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 10 किमी लंबा जाम: महाकुंभ के लिए आ-जा रहे 5 हजार से ज्यादा वाहन फंसे, सतना में भी ट्रैफिक रोका

Reva Prayagraj Mahakumbh Jam

Rewa Prayagraj Mahakumbh Jam: मध्यप्रदेश के रीवा में प्रयागराज हाईवे पर रविवार, 9 फरवरी को करीब 10 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लगा हुआ है। महाकुंभ में जाने और लौटने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग यहां फंसे हुए हैं। एमपी-यूपी बॉर्डर पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हैं। 5 हजार से ज्यादा वाहन इसमें फंसे हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news vidisha news Dancing Girl Heart Attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें