Advertisment

MP Damoh Upchuanv : उपचुनाव की तारीखों से पहले बीजेपी ने MP में इस नेता के नाम पर लगाई मुहर

author-image
Bansal News
MP Damoh Upchuanv : उपचुनाव की तारीखों से पहले बीजेपी ने MP में इस नेता के नाम पर लगाई मुहर

दमोह। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के 20 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 400 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में ट्रान्सफर की। दमोह जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनायेंगे। विकास में मध्यप्रदेश को पीछे नहीं रहने देंगे। हमारी सरकार किसानों, गरीबों, माताओं और बहनों के लिये काम करने वाली सरकार है।

Advertisment

कोरोना काल से अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत हमने करोड़ों रुपये की राशि किसानों के खातों में भेजी है। आने वाले 15 दिनों में हम पिछले साल खराब हुई फसलों की राहत राशि के तौर पर 1500 करोड़ रुपये की राहत भी प्रभावित किसानों के खातों में ट्रान्सफर करेंगे।

जिन किसानों का पंजीयनमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की उन्नति एवं समृद्धि के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश के किसानों से गेहूँ, चने का दाना-दाना खरीदा है। इस साल भी खरीदेंगे। दमोह जिले में जिन किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है, उनके लिये पंजीयन की अवधि बढ़ाई जाएगी।

प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा दी

इसी दौरान सीएम शिवराज ने दमोह सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा दी है। दमोह पहुंचे सीएम शिवराज ने मंच से राहुल लोधी के नाम पर मुहर लगाई। उन्होंने जनता से अपील की है कि राहुल लोधी को वोट करें, बीजेपी को जिताएं। सीएम शिवराज ने मंच से कहा कि आप हमारा सहयोग करें. बीजेपी का साथ दें। राहुल लोधी को आशीर्वाद दें। दमोह को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

Advertisment

राहुल लोधी ने दिया था इस्तीफा
दमोह विधानसभा सीट पर साल 2018 में कांग्रेस की टिकट पर राहुल लोधी विधायक बने थे और अक्टूबर 2020 में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। जिसकी वजह से दमोह विधानसभा सीट खाली है और उस पर अब उपचुनाव होना है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद वीडी शर्मा ये बोले
अक्टूबर 2020 में राहुल लोधी ने इस्तीफा दे दिया था। राहुल के इस्तीफे के बाद वीडी शर्मा ने कहा था कि 6 महीने में सीएम ने गरीबों के लिए जो किया उससे राहुल लोधी बहुत प्रभावित हुए। लोधी के भाजपा में आने से दमोह में बीजेपी को एक नई मजबूती मिली है। सीएम के विकास कार्यशैली से जनता के अलावा अब कांग्रेस के लोग भी प्रभावित हो रहे है। बीजेपी एक परिवार है। और लोधी भाजपा परिवार के अभिन्न सदस्य है।

बीजेपी के कद्दावर नेता कांग्रेस में शामिल होने के संकेत
इधर कुछ दिन पहले बीजेपी के कद्दावर नेता अवधेश प्रताप सिंह कांग्रेस BJP leader Awadhesh Pratap Singh में शामिल होने के संकेत मिले है। बताया जा रहा है ​कि दमोह में उपचुनाव होने हैं, उससे पहले बीजेपी के नेता अवधेश प्रताप सिंह BJP leader Awadhesh Pratap Singh join congress कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

Advertisment

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर ली
अवधेश प्रताप सिंह ने भोपाल में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर ली है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से मुलाकात की, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। उम्मीद ये भी लगाई जा रही है कि कांग्रेस उन्हें उपचुनाव में पार्टी की ओर से टिकट दे सकती है। गौतरलब है कि अवधेश पूर्व मंत्री जयंत मलैया और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खास माने जाते हैं।

Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News cm shivraj bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार mp news in hindi MP News Hindi by-election Damoh Damoh by-election Rahul Lodhi BJP candidate Rahul Lodhi Damoh Upchuanv damoh upchuanv bjp candidate lisT damoh upchuanv bjp candidate list 2021 damoh upchuanv bjp candidate list 2021 NEWS damoh upchuanv bjp candidate RAHUL LODHI damoh upchuanv bjp candidate rahul lodhi news MP Damoh Upchuanv MP Damoh Upchuanv NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें