/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Board-Exam-2024-1-1.jpg)
हाइलाइट्स
बेटे को नकल कराने के लिए पेपर ही नहीं, कॉपी भी चुराई।
पेपर घर पर सॉल्व कर स्कूल में जमा करते परड़ाई लेडी टीचर।
कलेक्टर ने शिक्षिका सहित पर्यवेक्षक को किया निलंबित, केंद्राध्यक्ष को हटाया।
MP Board Exam 2024: परीक्षाओं में नकल करने और करवाने के एक से बढ़कर एक मामले आपने देखे सुने होंगे, लेकिन दमोह में नकल कराने का जो मामला सामने आया उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
मामला दमोह जिले के संगरामपुर रानी दुर्गावती हायर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान एक टीचर पर नकल कराने आरोप लगा है।
बताया जा रहा है, कि ये टीचर अपने बेटे की अंग्रेजी पेपर की कॉपी अपने घर ले गई और वहां हल करके ले आई। लेकिन जब वो (MP Board Exam 2024) कॉपी जमा कर रही थी तभी पहले से ही शिक्षिका पर नजर रखे हुए एक समाजिक कार्यकर्ता ने उसे पकड़ लिया। साथ ही उसके हाथ से उत्तर पुस्तिका भी छीन ली।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/19/38fb0991-d870-4857-9727-d485e94c656b_1708332546643.jpg)
मामले में जमकर हंगामा मच गया। बाद में आला अधिकारी सिंगरामपुर पहुंचें। दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मामले की जांच की। जांच के बाद आरोपी शिक्षिका और परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही केंद्राध्यक्ष को भी हटा दिया गया है।
संबंधित खबर:Damoh News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, फिर धर्मांतरण का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर
रंगे हाथ पकड़ाई शिक्षिका
शिक्षिका से उत्तर पुस्तिका पकड़ने वाले युवक सुनील कुमार शुक्ला का आरोप है, स्कूल में (MP Board Exam 2024) परीक्षा के दौरान नकल करवाऊ जा रही है ऐसी जानकारी मिली थी।
इसलिए वह पहले से ही पूरी सजगता के साथ मौके पर मौजूद थे। सोमवार 19 फरवरी को उन्होंने जैसे ही स्कूल के बाहर शिक्षिका के हाथों में कॉपी देखी, तो उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी को सूचना दी।
महिला शिक्षिका को मौके पर पकड़ लिया। महिला पुलिसकर्मी ने शिक्षिका से उत्तर पुस्तिका छीनने का प्रयास करती रही। युवक ने भी प्रयास किया। काफी देर तक शिक्षिका उत्तर पुस्तिका को अपने हाथों में दबोचे रही। हालांकि बाद में मसक्कत के बाद उसे छोड़ना पड़ा।
संबंधित खबर:Diamond Auction: MP के पन्ना में होने जा रही हीरों की बड़ी नीलामी, जानें कीमत और कैरेट
राज खुला तो हुआ एक्शन
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मामले की जांच करते हुए आरोपी शिक्षिका और परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही केंद्राध्यक्ष को भी हटा दिया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें