दमोह। MP Damoh News: एमपी के दमोह Damoh से एक बड़ी खबर सामने आई है MP Breaking news जहां पुरैना तालाब के पास कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष का शव पुरैना तालाब Purena Talab में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। घटना पुरैना तालाब के पास की बताई जा रही है।
PM Modi को फ्रांस आने का न्योता, राष्ट्रपति मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट कर आने का रिक्वेस्ट किया
मजार के पा मिला शव — MP Damoh News:
आपको बता दें पुरैना तालाब के पास तहसीलदार बाबा की मजार के पास बने कुएं में शव तैरता मिला है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नवाब अहमद उर्फ बादशा खान के रूप में शव की पहचान हुई है। MP Damoh News: घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची हैं। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पुलिस जांच में जुट गई है। इसके बाद घटना की परिजनों को सूचना दे दी गई है।
MP Election 2023: दीपक जोशी के घर समर्थकों का जमावड़ा, आज कांग्रेस का थाम सकते हैं हाथ
MP News: पूर्व विधायक भंवर सिंह का आरोप ‘सिंधिया समर्थकों ने BJP में मचा रखा है भ्रष्टाचार’