Advertisment

Damoh Rishwat Case: दमोह में 5 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन रंगे हाथों गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त की कार्रवाई, जानें मामला

MP Damoh lineman arrest taking bribe Case: भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम के बावजूद मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। दमोह से सामने आए ताजा मामले में लोकायुक्त ने बिजली कंपनी के लाइनमैन को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

author-image
Vikram Jain
Damoh Rishwat Case: दमोह में 5 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन रंगे हाथों गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त की कार्रवाई, जानें मामला

हाइलाइट्स

  • दमोह में बिजली कंपनी का लाइनमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • सागर लोकायुक्त ने 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
  • बिजली चोरी का झूठा केस बनाकर मांगी थी रिश्वत।
Advertisment

MP Damoh Lineman Arrested Taking Bribe Case: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। एमपी में हर दिन रिश्वत मांगने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दमोह से सामने आया है। जहां सागर लोकायुक्त की टीम ने बिजली कंपनी के लाइनमैन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लाइनमैन ने आटा चक्की संचालक से रिश्वत की मांग की थी। पूरा मामला तेजगढ़ थाना क्षेत्र के हरई का है।

बिजली चोरी का झूठा केस बनाकर मांगी रिश्वत

दरअसल, लाइनमैन लोकायुक्त ने यह कार्रवाई बिजोरी निवासी आटा चक्की संचालक खुमान सिंह लोधी की शिकायत के बाद की है। खुमान सिंह लोधी ने सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि तेजगढ़ थाना क्षेत्र के पदस्थ बिजली कंपनी के लाइनमैन गणेश प्रसाद मालवीय ने उसके खिलाफ बिजली चोरी का झूठा मामला बनाया था। इसके बाद इस केस को रफा-दफा करने के लिए आरोपी लाइनमैन ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की है। जिससे परेशान होकर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है।

लाइनमैन ने पहले लिए थे 5 हजार रुपए

शिकायतकर्ता खुमान सिंह ने बताया कि मामले में 5 हजार रुपए की पहली किस्त आरोपी लाइनमैन दे दी थी और इस दौरान बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली थी। इस सबूत को लोकायुक्त में शिकायत के दौरान पेश किया था। साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की थी।

Advertisment

publive-image

केस खत्म करने लाइनमैन ने मांगे 10 हजार

लोकायुक्त टीआई मंजू किरण टिर्की ने बताया कि शिकायत 6 जुलाई को दर्ज की गई थी। पीड़ित खुमान सिंह का आरोप है कि उनकी आटा चक्की पर बिजली कंपनी ने ओवरलोड और बिजली चोरी का मनगढ़ंत मामला बना दिया। इसके बाद लाइनमैन ने केस खत्म करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत के बाद आरोपी लाइनमैन को गिरफ्तार करने के लिए लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया।

ये खबर भी पढ़ें...Indore Bribe Case: बिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर 10 हजार की घूस लेते पकड़ाया, 10 KW के कनेक्शन के बदले मांगी रिश्वत

5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

इसके बाद शुक्रवार (8 अगस्त) को लोकायुक्त की टीम ने अपने प्लान के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दिया। जब लाइनमैन मालवीय 5 हजार रुपए की दूसरी किस्त लेने आया, तो लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी लाइनमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। इधर, लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद बिजली ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP news damoh news Corruption Sagar Lokayukta MP bribery case arrested taking bribe Sagar Lokayukta Action Damoh Lineman arrested Damoh Rishwat Case Government Office Corruption Damoh Bribery Case Electricity Employee Arrested Taking Bribe False Case Of Electricity Theft Corruption Act
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें