/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-minister-lunch-dalit-house.webp)
हाइलाइट्स
मंत्री ने दलित परिवार संग बैठकर भोजन किया
बहिष्कार विवाद के बाद पटेल पहुंचे गांव
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
MP Dalit Family Boycott: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने रायसेन में उस दलित परिवार के घर भोजन किया, जहां भोजन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार हुआ था। रायसेन जिले के पिपरिया पुंआरिया गांव में हाल ही में एक अनुसूचित जाति (SC) परिवार के यहां भोजन करने पर लोगों का सामाजिक बहिष्कार हुआ। अब उसी परिवार के घर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1970426268966584430
मंत्री ने गांव पहुंचकर खाया भोजन
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल को जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली, तो उन्होंने खुद गांव पहुंचकर बड़ा कदम उठाया। पटेल दलित संतोष परते के घर गए और जमीन पर दरी पर बैठकर पूड़ी-सब्जी और अन्य व्यंजनों का स्वाद लिया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सामाजिक समरसता का दिया संदेश
मंत्री पटेल ने कहा कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 'एकात्म मानववाद' (Ekatma Manavvaad) के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं। उनका मानना है कि समाज की असली ताकत भेदभाव मिटाकर एक परिवार की तरह जुड़ने में है। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की चिंता करना ही राजनीति और समाज सेवा का असली उद्देश्य होना चाहिए।
दलित परिवार ने जताई खुशी
संतोष परते और उनके परिवार ने मंत्री के आने पर खुशी जताई। संतोष ने कहा, “हमारे लिए इससे बड़ा गर्व का क्षण नहीं हो सकता कि प्रदेश सरकार के मंत्री हमारे घर भोजन करने आए। यह कदम हमारे लिए सम्मान की बात है।”
भेदभाव से ऊपर उठकर जुड़ता है समाज
भोजन करने के बाद मंत्री पटेल ने कहा, “कुछ दिनों पहले इसी परिवार के घर भोजन करने वाले कुछ लोगों का असामाजिक तरीके से सामाजिक बहिष्कार किया गया था। यह सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ। इसलिए मैंने स्वयं यहां आकर भोजन करने का निश्चय किया। हमें याद रखना चाहिए कि जब समाज भेदभाव से ऊपर उठकर जुड़ता है, तभी वह सबसे बड़ी शक्ति बन जाता है।”
मंत्री के इस कदम को सोशल मीडिया पर भी काफी सराहा जा रहा है। वीडियो में वे संतोष परते के परिवार के साथ बैठकर सादगी से भोजन करते दिखाई दे रहे हैं।
MP Cabinet Decisions: इन दो पावर प्लांट का होगा रेनोवेशन, रेसिडेंस डॉक्टर के 354 पद मंजूर, जानें कैबिनेट के अहम फैसले
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-cabinet-29-July-2025.webp)
भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सुशासन से जुड़े अहम निर्णय लिए गए। मुरैना में सोलर पावर प्रोजेक्ट से अब लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी। इसके साथ ही एमपी पावर प्लस स्टेट के तहत दो बड़े थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी दी गई। सतपुड़ा के सारणी में 660 मेगावाट का पावर प्लांट नई टेक्नोलॉजी से बनाया जाएगा, जिसकी लागत 11678 करोड़ रुपए होगी। राज्य सरकार पर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें