/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-dabra-Pet-dog-aadhaar-card-tommy-jaiswal-viral-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- ग्वालियर के डबरा में बना बना कुत्ते का आधार कार्ड।
- आधार कार्ड में कुत्ते का नाम, संख्या और पता दर्ज।
- टोमी का आधार कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल।
Gwalior Dabra Dog Aadhaar Card Viral: आधार कार्ड भारत की सबसे बड़ी पहचान प्रणाली है, लेकिन अगर यह पहचान किसी कुत्ते की हो, तो हैरानी होना लाजमी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा से, जहां एक पालतू कुत्ते “टोमी जैसवाल” का आधार कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आधार कार्ड में इस कुत्ते की जन्मतिथि और पूरा पता भी दिया है। अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पहचान पत्र से इस प्रकार की एडिटिंग से कोई भी किसी के नाम से फर्जी आधार बना सकता है?
टोमी का आधार कार्ड हो रहा वायरल
अजब-गजब एमपी के ग्वालियर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां डबरा कस्बे में एक ऐसा आधार कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पहचान किसी इंसान की नहीं, बल्कि एक कुत्ते की है। इस कथित आधार कार्ड में कुत्ते का नाम, जन्मतिथि और पूरा पता बाकायदा दर्ज है। कार्ड पर बाकियों की तरह ही "मेरा आधार, मेरी पहचान" भी लिखा हुआ है।
अब यह कार्ड इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग चौंकते हुए पूछ रहे हैं क्या वाकई किसी कुत्ते का आधार कार्ड बन सकता है? अगर नहीं, तो आखिर इतनी सटीक एडिटिंग किसने और क्यों की? यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-dabra-Pet-dog-aadhaar-card-tommy-jaiswal-viral-300x191.webp)
क्या लिखा है आधार कार्ड में?
आधार कार्ड में कुत्ते का नाम “टोमी जैसवाल” और पालनकर्ता का नाम कैलाश जैसवाल दर्ज है। पहचान “डॉग” दर्ज है, जन्म तिथि 25 दिसंबर 2010 लिखी गई है और पता वार्ड नंबर 1, सिमरिया ताल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश दर्शाया गया है। आधार नंबर 070001051580 भी अंकित है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-dabra-Pet-dog-aadhaar-card-tommy-jaiswal-viral-1-300x225.webp)
लोगों के बीच उठ रहे कई सवाल
कुत्ते के आधार कार्ड के मामले ने आम लोगों के बीच गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कार्ड की बनावट और डिजाइन एकदम असली आधार जैसा दिखाई देता है। लोगों का कहना है कि जब एक आम व्यक्ति को आधार कार्ड बनवाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो फिर एक पालतू जानवर के नाम पर आधार कार्ड कैसे और क्यों बन गया?
क्या यह केवल एक एडिटिंग का मामला है या फिर पहचान प्रणाली में कोई गंभीर तकनीकी खामी है? फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि यह घटना भारत सरकार की आधिकारिक पहचान प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही है। अब इस मुद्दे को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें...Aadhar Card Name Update: आधार कार्ड में तीसरी बार नाम अपडेट गजट नोटिफिकेशन से होगा, जानें इसकी पूरी प्रक्रिया
प्रशासन तक पहुंचा मामला
मामला अब प्रशासन तक पहुंच गया है। डबरा के तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा ने बताया कि अगर किसी ने आधार कार्ड के साथ मजाक या फर्जीवाड़ा किया है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें