भोपाल। MP Pensioners DA Hike: विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार हर वर्ग को साधने में लगी है। बीते दिनों संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण की घोषणा के बाद अब सीएम शिवराज ने पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान शिवराज सरकार ने कर दिया है। अब 5 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के बार ये महंगाई भत्ता यानि डीए 33 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है।
5 लाख पेंशनर्स को मिलेगा महंगाई भत्ता का लाभ (MP Pensioners DA Hike)
आपको बता दें अभी तक मध्यप्रदेश में सेवानिवृत्त कर्मचारियों यानि पेंशनर्स के लिए 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था। जिसके बाद अब इसमें 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। यानि अब इन पेंशनर्स को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
इन्हें मिलेगा 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता (MP Pensioners DA Hike)
आपको बता दें प्रदेश सरकार द्वारा महंगाई बढ़ाने संबंधी आदेश सोमवार देर रात जारी किए गए। जिसके अनुसार छठे वेतनमान प्राप्त कर रहे पेंशनर्स के लिए ये महंगाई भत्त 11% बढ़ाया गया है तो वहीं सातवें वेतनमान के पेंशनर्स के लिए 5% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है।
प्रदेश में इतने पेंशनर्स
एक जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब 5 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। जिसमें छठे वेतनमान और सांतवे वेतनमान कर्मचारी शामिल हैं। प्रदेश सरकार द्वारा जो डीए यानि महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है उसमें छठे वेतनमान के तहत पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 11 प्रतिशत बढ़ाया गया है। जबकि सातवें वेतनमान पा रहे पेंशनर्स को इसमें 6 प्रतिशत कम यानि 5 प्रतिशत डीए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा।
MP 5 lakh pensioners, 11 percentage DA increased order issued, hindi news, MP Pensioners DA Hike, mp pensioners hindi new, MP Pensioners Dearness Allowance increased, mp election news