Advertisment

MP DA Hike Update : प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इसी महीने से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए का पैसा

MP DA Hike Update : प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इसी महीने से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए का पैसा mp-da-hike-update-good-news-for-state-employees-will-get-increased-da-money-from-this-month-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP DA Hike Update : प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इसी महीने से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए का पैसा

भोपाल। MP DA Hike Update  प्रदेश से कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी आ रही है। MP DA Hike Update  जिसमें अब करीब mp news साढ़े सात लाख कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के लिए अब अगले महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें वित्त विभाग द्वारा इसे लेकर सभी विभगों को आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसके अनुसार बढ़े हुए 4 प्रतिशत भत्ते के देयक कोषालय में लगाने के लिए कहा गया है। यानि अब इस महीने से बढ़ा हुआ वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। जिसका लाभ पात्र कर्मचारियों को मिलेगा।

Advertisment

क्या होता है देयक लगाने का मतलब — MP DA Hike Update 
आपको बता दें विभाग प्रतिमाह 20 तारीख के बाद वेतन के देयक कोषालय में लगाते हैं ताकि एक तारीख को वेतन मिल जाए। इसी के चलते अभी फरवरी के पहले सप्ताह में ही देयक कोषालय में लगाने के आदेश का मतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा 27 जनवरी को सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने के आदेश का क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने लगेगा।

21 जनवरी को की थी घोषणा — MP DA Hike Update 
आपको बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा 21 जनवरी को की थी। जिसके बाद इसके आदेश 27 जनवरी को वित्त विभाग द्वारा जारी कर दिए गए थे। चूंकि ऐसी जानकारी आ रही है कि दो दिन में देयक वापस लेकर नए देयक लगाना संभव नहीं था, इसलिए वित्त विभाग द्वारा वेतन का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।

Bansal News MP Breaking News cm shivraj news today mp news mp govt employee news mp-da-hike-update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें