Advertisment

MP Cyclone Biparjoy Effect: गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में 'बिपरजॉय' तूफान का असर!

भोपाल। MP Cyclone Biparjoy Effect 'बिपरजॉय' तूफान का असर अब गुजरात और राजस्थान बाद मध्यप्रदेश में भी दिखाई देने वाला है।

author-image
Bansal News
MP Cyclone Biparjoy Effect: गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में 'बिपरजॉय' तूफान का असर!

भोपाल। MP Cyclone Biparjoy Effect 'बिपरजॉय' तूफान का असर अब गुजरात और राजस्थान बाद मध्यप्रदेश में भी दिखाई देने वाला है। इसे लेकर MP में कहीं लू तो कहीं बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जहां भोपाल, धार, रतलाम समेत कई शहरों में बारिश की संभावना जताई गई है तो वहीं उमरिया, जबलपुर, दमोह, छिंदवाड़ा और बालाघाट में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisment

तापमान में गिरावट आ सकती है

वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक 2 दिन में 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। फिल्हाल अभी दतिया में सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। अब 'बिपरजॉय' तूफान (MP Cyclone Biparjoy Effect) के असर के कारण ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन सहित कुल 25 जिलों में आंधी-बारिश होने की आशंका जताई गई है।

भारी बारिश की चेतावनी जारी

इसके साथ ही राजस्थान से सटे हुए ग्वालियर-चंबल संभाग सहित अन्य कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि 'बिपरजॉय' तूफान (MP Cyclone Biparjoy Effect) के कारण प्रदेशभर में 21 जून तक मौसम में का मिजाज बिगड़ा रह सकता है।

20 और 21 जून को 'बिपरजॉय' तूफान का असर अधिक

मौसम विभाग से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक मध्य प्रदेश में 20 और 21 जून के दिन 'बिपरजॉय' तूफान असर (MP Cyclone Biparjoy Effect) अधिक देखने को मिल सकता है। ग्वालियर-चंबल संभाग, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा-सतना में 20 और 21 जून के दिन बारिश होने का अनुमान भी जताया गया है।

Advertisment

[caption id="attachment_226906" align="alignnone" width="407"]MP Cyclone Biparjoy Effect कुछ इस तरह गुजरात की ओर बढ़ा था बिपरजॉय तूफान Cyclone Biparjoy: 'बिपरजॉय' तूफान गुजरात में तेज हवाओं के साथ पहुंचा और तबाही मचा दी। इसके बाद राजस्थान की ओर बढ़ गया। मौसम विभाग के मुताबिक अब मध्य प्रदेश में भी इसका असर देखा जा सकता है।[/caption]

इन संभागों में अधिक रहेगा असर

वहीं मध्य प्रदेश के जिन संभागों में 'बिपरजॉय' तूफान (MP Cyclone Biparjoy Effect) का अधिक असर देखने को मिलेगा, उनमें भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग बताए जा रहे हैं। अभी अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के बाद राजस्थान में तबाही मचा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में बीते 36 घंटों से भारी बारिश जारी है।

अल-नीनो के असर से ज्यादा गर्मी पड़ने और कम बारिश होने आशंका

'बिपरजॉय' तूफान (MP Cyclone Biparjoy Effect) के साथ ही मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि अल-नीनो के असर के चलते देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश में भी ज्यादा गर्मी पड़ने और बारिश कम होने की आशंका है। छत्तीसगढ़ में इस साल जून में पड़ रही भीषण गर्मी को भी इस मौसमी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

Adipurush Dialogue Change: “आदिपुरुष” फिल्म के बदले जाएंगे डायलॉग, मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट

MP School Holiday: मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 1 जुलाई 2023 से लगेंगे स्कूल

madhya pradesh MP rajasthan #cyclone gujarat storm Biparjoy Effect MP Cyclone Biparjoy Effect
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें