Advertisment

Lottery Fraud: MP में ठगी का शिकार आशा कार्यकर्ता ने गढ़ी अपने ही अपहरण की कहानी, जानें पूरा किडनैपिंग ड्रामा

देश में बढ़ते साइबर ठगी के मामलों के बीच हैरान करने वाला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। यहां ठगी का शिकार हुई आशा कार्यकर्ता ने खुद के अपहरण का नाटक रचा और पैसे वसूलने की कोशिश की। आइए, इस रोचक कहानी जानते हैं...

author-image
Bansal news
Lottery Fraud: MP में ठगी का शिकार आशा कार्यकर्ता ने गढ़ी अपने ही अपहरण की कहानी, जानें पूरा किडनैपिंग ड्रामा

MP Cyber Fraud Fake Kidnapping Case: देश में साइबर ठगी का ग्राफ तेजी बढ़ते जा रहे हैं। शातिर ठग नए-नए पैंतरे आजमा के लोगों को ठगी शिकार बनाकर लोगों की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। अब इस धोखाधड़ी के जाल से मध्य प्रदेश की एक आशा कार्यकर्ता भी नहीं बच सकी। लॉटरी जीतने के लालच में 4 लाख रुपए की ठगी शुरू हुई यह कहानी वहां तक पहुंची जहां उसने खुद को अपहरण का शिकार बता दिया और ब्लैकमेलिंग के लिए रोता-बिलखता वीडियो परिवार को भेजा। मामले में पुलिस ने समय रहते महिला को दिल्ली से बरामद किया। इस घटना ने साइबर ठगी और मानसिक दबाव के खतरों को उजागर कर दिया है।

Advertisment

ठग का मायाजाल, जाल में फंसी आशा कार्यकर्ता

आज के डिजिटल युग में जहां तकनीक हमारी सुविधा बढ़ा रही है, वहीं साइबर अपराधियों की चालें भी तेज हो गई हैं। जबलपुर की एक आशा कार्यकर्ता की कहानी ने इस बात को फिर साबित कर दिया है। एक फर्जी कॉल, चार लाख की ठगी और खुद का नकली अपहरण यह कहानी जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही चेतावनी भरी भी।

बनाई अपहरण की झूठी कहानी

दरअसल, यह सनसनीखेज मामला जबलपुर के बरगी क्षेत्र से सामने आया है। यह एक आशा कार्यकर्ता फर्जी लॉटरी कॉल के झांसे में आकर चार लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने उसे लॉटरी में सोने-चांदी के जेवर जीतने का लालच दिया। इस विश्वास में आकर उसने ठगों के बताए बैंक खातों में चार लाख रुपए भेज दिए। जब महिला को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने खुद को बचाने के लिए एक फर्जी अपहरण का नाटक रच डाला और रोते हुए वीडियो अपने ससुराल वालों को भेजा, ताकि उनसे और पैसे वसूले जा सकें।

घर छोड़कर भागी आशा कार्यकर्ता

जब महिला को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है, तो वह अपने छोटे बच्चे को छोड़कर 27 अप्रैल को घर से भाग गई और ट्रेन से मुंबई, सूरत होते हुए दिल्ली पहुंची। वहां उसने कुछ दिन काम भी किया। कभी भंडारे में खाना खाया तो कभी कहीं और। रात में सड़क पर सोती थी। पहले परिजनों ने यह सोचा कि वह किसी जरूरी काम से बाहर गई होगी, लेकिन जब वह कई दिनों तक वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने बरगी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Advertisment

ठग का जाल और अपहरण की कहानी 

चार लाख गंवाने के बाद ट्रांजेक्शन को लेकर परिवार ने पूछताछ की तो सवालों से बचने के लिए वह घर से भाग गई। इस दौरान ठग के संपर्क में बनी रही। ठग ने सोना प्राप्त करने में उसकी सहायता करने का बोलकर उसके बरगलाया। उसके अपहरण होने का वीडियो बनाने को कहा। महिला का मानसिक रूप से ब्रेनवॉश किया गया और उससे खुद का रोता हुआ वीडियो बनवाया गया। 1 जून को यह वीडियो उसके ससुराल पक्ष को भेजा गया और फिरौती की मांग की गई।

व्हाट्सएप पर भेजा रोते हुए वीडियो

इसी बीच, 20 मई को परिवार को व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला, यह वीडियो एक विदेशी नंबर से भेजा गया था। इस वीडियो को देखकर ससुराल वालों को हैरान कर दिया। वीडियो में आशा कार्यकर्ता रोती-बिलखती नजर आई। जिसमें कह रही थी कि "मुझे बचा लो, वरना ये लोग मुझे मार डालेंगे।" साथ ही धमकी भरा मैसेज भी था, जिसमें लिखा था, "अगर दो लाख रुपए नहीं दिए, तो महिला के शरीर के टुकड़े कर जंगल में फेंक देंगे।" इस वीडियो और मैसेज ने परिवार को दहशत में डाल दिया।

ये खबर भी पढ़ें...एमपी हाईकोर्ट का अहम फैसला, पत्नी की सहमति के बिना ली गई whatsapp chat सबूत के रूप में मंजूर

Advertisment

पुलिस की जांच, दिल्ली में मिली महिला

इसके बाद ससुराल वालों ने पुलिस को महिला का अपहरण होने और उसके फिरौती मांगे जाने की जानकारी दी, तब जाकर जांच में साइबर ठगों का खुलासा हुआ। जबलपुर पुलिस ने इस वीडियो को गंभीरता से लिया और चार टीमें बनाईं। साइबर सेल की मदद से महिला की लोकेशन ट्रैक की गई और आखिरकार वह दिल्ली में मिली। फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। अब पुलिस साइबर ठगों का पता लगा रही है।

एएसपी समर वर्मा ने बताया कि बरगी के मरहापाठा में रहने वाली महिला आशा कार्यकर्ता है। मार्च में उसके पास ठग का फोन कॉल आया और लॉटरी में सोने-चांदी के जेवर जीतने का हवाला दिया। महिला ने ठगों के बताए बैंक खातों में चार लाख रुपए अलग-अलग समय पर भेजे। साइबर ठगों ने महिला को झांसे में रखा और कहा कि उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। आशा कार्यकर्ता ने जैसे-तैसे घर से रुपए लेकर ठगों को भेज दिए। महिला को दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से दस्तयाब किया गया। पूछताछ में महिला के साथ ठगी और फिर आरोपियों के ही षड्यंत्र में फंसकर अपहरण की कहानी गढ़ने का पर्दाफाश हुआ है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Raja Murder Case Update: शादी से पहले बना लिया था राजा को मारने का प्लान, रेस्टोरेंट में मिलते थे सोनम, राज और विशाल!

publive-image

Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम ने शादी से पहले ही राजा को मारने की योजना बना ली थी। सोनम और राज का एक रेस्टोरेंट से कनेक्शन सामने आया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

cyber crime kidnapping jabalpur news Lottery Fraud Fake Kidnapping Lottery Scam Women Crime Victim asha worker Fake Kidnapping Case jabalpur asha worker Fake Kidnapping asha worker Kidnapping Case false story of kidnapping आशा कार्यकर्ता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें