MP Balaghat Crime News: मध्यप्रदेश के बालाघाट से एक घटना सामने आई है। जहां एक जवान ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
बालाघाट : CRPF जवान ने की पत्नी की हत्या, हत्या के बाद कोतवाली थाना में किया सरेंडर#Balaghat #CRPF #jawan #murdered #surrendered #Kotwali #policestation #MPNews pic.twitter.com/4LADfwh6e3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 4, 2024
जानकारी के अनुसार परिवार में किसे विवाद के चलते बातचीत इतनी बढ़ गई, कि वह मौत का कारण बन गई। घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने सुबह जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
यहां का है मामला
आपको बता दें जानकारी के अनुसार पूरा मामला नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 का है। जहां महाराणा प्रताप नगर के गली नंबर 5 में सोमवार सुबह एक महिला आरक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। आपको बता दें महिला की पहचान उपासना बघेल (33) के रूप में हुई है।
पति पर धारा 307 के तहत मामले दर्ज
आपको बता दें पत्नी उपासना की हत्या के बाद उसके पति और सीआरपीएफ से निलंबित जवान विशाल बघेल पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध है। विशाल फरवरी में जमानत पर जेल से छूटा है। बघेल परिवार मुख्य रूप से सिवनी जिले का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: शत्रु के घर में पहुंचकर बलवान होने वाले हैं शुक्र, शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया। घटना स्थल पर एएसपी विजय डावर, कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले सहित एफएसएल (FSL Team) टीम भी मौजूद ही। इसके बाद मृतका के परिजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दी।
मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ जारी
घटना स्थल पर परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
चार फरवरी को ही जेल से छूटा आरोपी
आपको बता दें पत्नी जिसकी हत्या हुई है, वह पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ थी। आरोपी पति ने कोतवाली पुलिस थाना में आत्मसमर्पण कर हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है। आपको बता दें विशाल चार फरवरी को ही जेल से छूटा था।
ससुर और साले पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप
विशाल बघेल पर एक साल पहले अपने ससुर और साले पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: BHOPAL: विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता का मामला, कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस