इंदौर। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन की वार्षिक साधारण सभा और पुरस्कार वितरण समारोह को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। एमपीसीए ने 2.5 करोड़ के पुरस्कार दिए। कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोषी को माधवराव सिंधिया व पूर्व महिला कप्तान संध्या अग्रवाल को सीटी सरवटे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। दोनों को 5-5 लाख की सम्मान निधि भी भेंट की गई।
सिंधिया और मिताली राज ने दिया मार्गदर्शन
इसके अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं सौम्या तिवारी को 5 लाख का पुरस्कार दिया। इंदौर सर्वश्रेष्ठ संभाग चुना गया। समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैं यहां भारत का वर्तमान और भविष्य का क्रिकेट देख रहा हूं।
मिताली राज हम सबकी आदर्श
मिताली राज हम सबकी आदर्श हैं। उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रेरित किया है। पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने कहा, मैंने कई बार इंदौर में मैच खेला है। यहां खिलाड़ी तो अच्छे हैं। साथ ही सपोर्ट स्टाफ और ग्राउंड स्टाफ भी बहुत सहयोगी है।
प्रचार के लिए हमशक्लों का सहारा
इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में बीजेपी चुनाव प्रचार के लिए बीेजेपी के दिग्गजों के साथ उनके हमशक्लों का भी सहारा ले रही है । प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल की भी काफी डिमांड बढ़ गई है। इंदौर के रहने वाले योगी विजेंद्रनाथ भी नाथ संप्रदाय से ही आते हैं।
विजेंद्रनाथ करेंगे CM योगी से मुलाकात
2018 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के लिए प्रचार किया था और अब एक बार फिर वो जनता के बीच पहुंच रहे हैं। विजेंद्रनाथ की दीवानगी ऐसी है कि वो जहां भी जाते हैं, सेल्फी के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। दरअसल, कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर आ रहे हैं। ऐसे में उनके हमशक्ल योगी विजेंद्रनाथ भी उनसे मुलाकात करेंगे और अपनी मन की बात करेंगे ।