/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gunn.webp)
मध्यप्रदेश में कार्बाइड गन पर बड़ा एक्शन शुरू हो गया है। भोपाल और ग्वालियर में प्रशासन ने कार्बाइड गन के इस्तेमाल और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। भोपाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद ताहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी से 10 किलो कार्बाइड और 5 पाइप गन बरामद की हैं। इसके साथ ही आनंद नगर, निशातपुरा, छोला और बेरसिया इलाकों में लगातार कार्रवाई जारी है। अब तक 55 से ज्यादा कार्बाइड गन जब्त की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि यह गन दीपावली के दौरान पटाखों की जगह खतरनाक तरीके से इस्तेमाल की जा रही थीं, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने पाइप गन के निर्माण, बिक्री और खरीद पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक उपकरणों का इस्तेमाल न करें और नियमों का पालन करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें