भोपाल। MP Cow Ambulance वैसे तो एंबुलेंस बीमार व्यक्ति या दुर्घटना होने पर अस्पताल पहुंचाने के लिए काम आती है लेकिन अब बीमार गायों और पशुओं के लिए मध्य प्रदेश के सभी विकास खंडों में गोवंश को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए हर गौ-एम्बुलेंस की योजना लाई गई है। जिसमें एक फोन करने पर एंबुलेंस घर पहुंच जाएगी।
313 विकासखंडों में होगी शुरूआत
आपको बताते चलें कि, यह एंबुलेंस सामान्य तौर पर प्रदेश के सभी 313 विकासखण्डों में शीघ्र ही एक-एक अत्याधुनिक गौ-एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए केन्द्र शासन से राशि मिल चुकी है और टेण्डर भी हो चुके हैं। जिसके जरिए अब गो पालकों को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। इसमें अत्याधुनिक गौ-एम्बुलेंस से दुर्घटना में घायल या बीमार गाय को त्वरित उपचार मिल सकेगा। यहां पर इसे लेकर गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने छिंदवाड़ा में जिले के शासकीय और अशासकीय गौशाला संचालकों और प्रतिनिधियों की बैठक में गो एंबुलेंस को लेकर बात कही है।
चरनोई भूमि भी आवंटित
आपको बताते चलें कि, गायों के लिए अब प्रदेश में गाय को चारा व्यवस्था के लिए चरनोई भूमि भी आवंटित हो गई है. चरनोई भूमि विकास मिशन का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है. इस पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाकर क्रियान्वयन आरंभ होगा। वहीं पर गायों के उत्थान के लिए 10 रूपए गुल्लक में जमान करने की योजनाभी लाई गई है।