Advertisment

MP Cough Syrup: कोल्ड्रिफ सिरप से बीमार बच्चों की निगरानी करेंगे, नागपुर के अस्पतालों में चल रहा इलाज, अब तक 19 की मौत

MP Chhindwara Cough Syrup Death: कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मध्यप्रदेश में अब तक 19 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी हैं। मौतों की संख्या को रोकने के लिए छह अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

author-image
sanjay warude
MP Cough Syrup

MP Cough Syrup

हाइलाइट्स

  • 6 डिप्टी कलेक्टर, मजिस्ट्रेट, डॉक्टरों की टीम
  • नागपुर के पांच अस्पतालों में चल रहा इलाज
  • पालक और कलेक्टर से संपर्क में रहेंगी टीम
Advertisment

MP Chhindwara Cough Syrup Death: कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) से मासूम बच्चों की बढ़ती मौत की संख्या को रोकने के प्रयास तेज कर दिए है।

पड़ोसी राज्य में नागपुर (Nagpur) के अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की सतत निगरानी की जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने छह अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। प्रदेश में अब तक 19 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी हैं।

बच्चों की निगरानी के लिए विशेष दल का गठन

कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) के सेवन से कई बच्चों की किडनी फेलियर (kidney failure) की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में छिंदवाड़ा कलेक्टर (Chhindwara Collector) ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) से प्रभावित बच्चों की निगरानी के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। जिसमें तीन-तीन डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector), मजिस्ट्रेट (Magistrate) और डॉक्टरों (Doctors) की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इन बच्चों का वर्तमान में नागपुर (Nagpur) के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

Advertisment

MP Cough Syrup

यह खबर भी पढ़ें: Cough Syrup Deaths: कफ सिरप कांड पर IMA का फूटा गुस्सा, डॉ. प्रवीण की गिरफ्तारी का विरोध, डॉक्टरों ने बांधी काली पट्टी

जुन्नारदेव की मासूम की नागपुर में मौत

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र की निवासी जेयूशा का प्रारंभिक उपचार डॉ प्रवीण सोनी द्वारा किया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे नागपुर के जीएमसी (GMC) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किडनी फेलियर से मासूम की मौत हुई है। मौतों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।

नागपुर में चल रहा 9 बच्चों का इलाज

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा और बैतूल के 9 बच्चों के इलाज के लिए राशि प्रभावित परिवारों को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि किडनी संक्रमित बच्चों का इलाज प्रदेश सरकार द्वारा कराया जाएगा।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP Smart Meter Protest; एमपी में स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता 3 साल आगे बढ़ी, गहने, बर्तन बेचकर बिल भरने को मजबूर उपभोक्ता

कलेक्टर भी नियमित रखेंगे नजर

- छिंदवाड़ा कलेक्टर (Chhindwara Collector)  द्वारा गठित टीम में नियुक्त डिप्टी कलेक्टर और डॉक्टर प्रभावित बच्चों तथा उनके अभिभावकों के नियमित संपर्क में रहेंगे।
- बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति की सतत निगरानी के साथ जरूरी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
- स्वास्थ्य रिपोर्ट और स्थिति की जानकारी समय-समय पर जिला प्रशासन छिंदवाड़ा (Chhindwara Collector) को भेजी जाएगी।
- इलाज में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और सभी जरूरतें समय पर पूरी हों।

3 अस्पतालों की किसे मिली जिम्मेदारी

  • जीएमसी, नागपुर के लिए छिंदवाड़ा डिप्टी कलेक्टर राहुल पटेल (Chhindwara Deputy Collector Rahul Patel) मोबाइल 9074859869, एमडी मेडिसिन डॉ. बसंत शर्मा (MD Medicine Dr. Basant Sharma) 7974418578
  • नागपुर कलर्स अस्पताल मोहखेड कार्यपालिक दण्डाधिकारी मजिस्ट्रेट रमाकांत चौकसे (Magistrate Ramakant Choukse) 9407381432, एमडी मेडिसिन डॉ. महिपति यादव (MD Medicine Dr. Mahipati Yadav) 9424362371
  • नागपुर गेटवेल अस्पताल मोहखेड कार्यपालिक दण्डाधिकारी मजिस्ट्रेट रमाकांत चौकसे (Magistrate Ramakant Choukse) 9407381432, एमडी मेडिसिन डॉ. महिपति यादव (MD Medicine Dr. Mahipati Yadav) 9424362371
  • नागपुर न्यू हेल्थ सिटी अस्पताल मोहखेड कार्यपालिक दण्डाधिकारी मजिस्ट्रेट रमाकांत चौकसे (Magistrate Ramakant Choukse) 9407381432, एमडी मेडिसिन डॉ. महिपति यादव (MD Medicine Dr. Mahipati Yadav) 9424362371
  • नागपुर एम्स अस्पताल जुन्नारदेव कार्यपालिक दण्डाधिकारी मजिस्ट्रेट मोहित बोरकर (Magistrate Mohit Borkar) 8817844024, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुशील दुबे (ENT specialist Dr. Sushil Dubey) 9425837104
Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Coldrif Syrup: छिंदवाड़ा में एक और मासूम की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 17, अन्य 2 कंपनियों के कफ सिरप में भी जहर

Coldrif Syrup Case:  छिंदवाड़ा जिले में Coldrif कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक और मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे जिले में मृत बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। वहीं, बैतूल जिले में पहले ही दो बच्चों की जान इस जहरीले सिरप के कारण जा चुकी है। इस तरह अब तक कुल 17 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP Cough Syrup Chhindwara Child Chhindwara Collector Nagpur Hospitals MP Chhindwara Cough Syrup Death Coldrif and Nextro-DS syrup
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें