/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Corporations-Boards-Appointments-List-Waiting-Navratri-diwali-cm-house-meeting-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
- MP में निगम-मंडलों में जल्द हो सकती हैं नई नियुक्तियां।
- नवरात्रि शुरू होने के बाद कभी भी जारी हो सकती हैं लिस्ट।
- क्षेत्रीय-सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखकर बनाई गई सूची।
MP Corporations Boards Appointments: मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं की अलग-अलग जगहों पर हुई बैठकों ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। चर्चा बहुत कुछ हैं, लेकिन सबसे ज्यादा अटकलें निगम-मंडलों में नियुक्तियों की है। पद के इंतजार में बैठे नेताओं को दीपावली से पहले अच्छी खबर मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक नवरात्रि शुरू होने के बाद और दीपावली से पहले निगम-मंडलों में नियुक्तियों की लिस्ट जारी हो सकती हैं। इसके लिए पार्टी के संगठनात्मक और सामाजिक संतुलन का पूरा ध्यान रखा गया है।
सीएम हाउस में 9 नेताओं की बैठक
शनिवार को छोटी टोली की बैठक के नाम पर सीएम हाउस में 9 नेता एक साथ बैठे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच मंथन हुआ। कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी कुछ बड़ी तैयारी में है।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1969321882605232543
लंच के बाद फिर से मुलाकात
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, हेमंत खंडेलवाल का कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर लंच भी हुआ। शाम होते-होते फिर कैलाश बीजेपी दफ्तर आकर खंडेलवाल से मिले। एक ही दिन में कई मुलाकातें हुईं। सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात में निगम-मंडलों में प्रस्तावित नियुक्तियों और संगठन के समन्वय को लेकर गंभीर चर्चा हुई। वहीं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कह रहे हैं जिम्मेदारों को मौका मिलेगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा ?
इसको जब मीडिया ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से पूछा, तो उन्होंने कहा,
"जिम्मेदार और योग्य कार्यकर्ताओं को जरूर मौका मिलेगा। हर प्रक्रिया अपने समय पर पूरी होगी।" खंडेलवाल ने कहा कि संगठन में समन्वय और जिम्मेदारियों का निर्धारण एक निश्चित प्रक्रिया के तहत होता है और यह समय पर संपन्न होगी।
मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा बना संकेत
सूत्रों के अनुसार, निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियों की सूची पूरी तरह तैयार हो चुकी है और नवरात्रि शुरू होते ही इसे जारी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हालिया दिल्ली दौरे के बाद इस बात के कयास तेज हो गए कि पार्टी नेतृत्व से हरी झंडी मिल चुकी है। दिल्ली में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के दौरान राज्य की नियुक्तियों को लेकर मंजूरी दी गई है।
नियुक्तियों में क्षेत्रीय-सामाजिक संतुलन की कोशिश
बीजेपी ने इस बार नियुक्तियों में क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन का पूरा ध्यान रखा है। संगठनात्मक अनुभव, जातीय समीकरण और कार्यकर्ताओं की निष्ठा को ध्यान में रखकर नाम तय किए गए हैं। इनमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, सांसद, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और कुछ वर्तमान विधायकों को भी स्थान दिया जा सकता है।
36 से ज्यादा निगम-मंडलों में नियुक्तियां
फिलहाल, राज्य में 36 से अधिक निगम-मंडलों और आयोगों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद रिक्त हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी पूर्ववर्ती राजनीतिक नियुक्तियों को निरस्त कर दिया था। अब इन पदों पर नए चेहरों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...भोपाल में सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला: 36 लोगों को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, अनंतपुरा कोकता में हटेंगे अवैध कब्जे
किसके हिस्से क्या आएगा?
सूत्रों का कहना है कि रामकृष्ण कुसमारिया को पहले ही ओबीसी आयोग का अध्यक्ष बनाया जा चुका है। इसी तरह बाकी नियुक्तियों में भी अनुभव, वरिष्ठता और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर चयन किया गया है। अब सिर्फ घोषणा का इंतजार है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें