Advertisment

MP Coronavirus: मध्य प्रदेश में फिर कोरोना की दस्तक, मचा हड़कंप

MP Coronavirus: मध्य प्रदेश में फिर कोरोना की दस्तक, मचा हड़कंप mp coronavirus case in indore bhopal and gwalior vkj

author-image
deepak
MP Coronavirus: मध्य प्रदेश में फिर कोरोना की दस्तक, मचा हड़कंप

MP Coronavirus: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे है। प्रदेश के तीन बड़े शहरों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप का माहौल है। खबरों के अनुसार राजधानी भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में कोराना के मामले सामने आए है। कोरोना के मामले सामने आने के बाद से सरकार चिंतित है। बता दें कि कोरोना विशेषज्ञ पहले ही कह चुके थे कि गर्मी के दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ सकती हैं।

Advertisment

गर्मी में कोरोना का खतरा

डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक कोरोना की लहरों में देखा गया है कि गर्मी आने पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इस बार भी धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने की आशंका है। ग्वालियर के मरीज में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। वही भोपाल और इंदौर में दो-दो कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश में 462 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक इंदौर जिले का निवासी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान चार लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवानेवालों में तीन भोपाल के और एक मुरैना का व्यक्ति है। कोरोना के मरीज बढ़ने से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

डॉक्टरों ने दिए कोरोना से बचाव के उपाय

गर्मी में कोरोना की दस्तक को देखते हुए डॉक्टरो ने कोरोना से बचने के उपाय दिए है। डॉक्टरों के अनुसार पहले कोरोना का प्रिकॉशन डोज लगवाना जरूरी, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचे, चेहरे पर मास्क का उपयोंग करें, खास तौर पर भीड़भाड़ इलाकों में, सर्दी, जुखाम या बुखार होने पर कोवि​ड की जांच कराएं, घर में प्रवेश करते समय हाथ और पैर अच्छी तरह धोएं।

coronavirus in India coronavirus MP Health Department weather mp weather update mp hindi news summer season covid 19 vaccine Coronavirus latest figure MP Coronavirus precaution dose Precaution from Coronavirus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें