Advertisment

MP Corona Vaccine: प्रदेशवासियों का बढ़ा टीकाकरण में विश्वास, जानें वैक्सिनेशन पर क्या बोले सीएम शिवराज सिंह

MP Corona Vaccine: प्रदेशवासियों का बढ़ा टीकाकरण में विश्वास, जानें वैक्सिनेशन पर क्या बोले सीएम शिवराज सिंह mp-corona-vaccine-people-of-the-state-have-increased-confidence-in-vaccination-know-what-cm-shivraj-singh-said-on-vaccination

author-image
Bansal News
Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा जनजातीय शहीदों का योगदान भूल चुकी है कांग्रेस

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में 24 नवंबर को हुए टीकाकरण महाअभियान-6 में 18.50 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाये गये। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञप्ति में चौहान के हवाले से कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेशवासियों में सजगता के साथ टीकाकरण के प्रति विश्वास जागा है। बुधवार (24 नवंबर) को हुए टीकाकरण महाअभियान-6 में फिर एक बड़ी सफलता मिली है। एक दिन में 18.50 लाख से अधिक टीके की खुराक लगाकर मध्य प्रदेश फिर देश में अग्रणी रहा है। इस सफलता के लिये मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों और टीकाकरण महाअभियान में सहभागी बने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई भी दी। चौहान ने कहा कि हमने तय किया है कि दिसंबर माह के अंत तक प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को टीके की दोनों खुराकें लगाकर प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण कर लिया जायेगा। इस महती कार्य में प्रदेश की जनता सक्रिय भागीदारी निभा रही है। वहीं, मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान-6 में बुधवार 24 नवंबर को रात्रि 8 बजे तक 18.56 लाख से अधिक कोविड टीके लगाकर मध्य प्रदेश देश में प्रथम रहा है। महाअभियान में बुधवार को 12,412 टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह से ही कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिये लोग आने लगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 8,31,79,753 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लग चुकी है। इनमें से 5,08,44,816 को टीके की पहली खुराक और 3,23,34,937 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 12,412 टीकाकरण केन्द्रों के अतिरिक्त मोबाइल टीमों ने खेतों पर काम करने वाले किसानों, निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों और सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले मुसाफिरों को भी टीके लगाये।

Advertisment
corona corona vaccine corona vaccination vaccine Covid Vaccine Corona crisis MP Corona MP CORONA NEWS coronavirus vaccine corona vaccine update covid 19 vaccine corona vaccine updates vaccines corona vaccine in india Corona Vaccine News Corona Vaccine India corona vaccine shortage covid vaccine india india corona vaccine india covid vaccine coronavirus vaccines corona vaccine crisis hyderabad corona vaccine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें