Advertisment

MP Corona Update: डेल्टा प्लस वेरियंट का कहर, अब सागर में भी इस वेरियंट के मरीजों की पुष्टि

MP Corona Update: डेल्टा प्लस वेरियंट का कहर, अब सागर में भी इस वेरियंट के मरीजों की पुष्टिMP Corona Update: The havoc of Delta Plus variant, now confirmed patients of this variant in Sagar too

author-image
Bansal News
MP Corona Update: डेल्टा प्लस वेरियंट का कहर, अब सागर में भी इस वेरियंट के मरीजों की पुष्टि

भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमते ही डेल्टा प्लस वेरियंट का खौफ गहराने लगा है। आए दिन प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरियंट के मामले सामने आ रहे हैं। प्लस वेरियंट को लेकर प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ती ही जा रही है। मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस के अब तक कुल 8 केस ने आ चुके हैं जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। वहीं अब पहला मामला सामने आया है सागर जिले से। सागर में पहली बार डेल्टा और अल्फा वैरिएंट के मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में से 4 मरीज डेल्टा और 1 मरीज अल्फा वैरिएंट का पाया गया है। जानकारी के मुताबिक सागर से कुल 15 मरीजों के सैंपल मई के आखिर में BMC लैब से दिल्ली भेजे गए थे। वहीं इन सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार को मिली जहां सागर से 5 मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें से 4 मरीजों में डेल्टा की तो 1 मरीज में अल्फा वैरिएंट की पुष्टि की गई है। प्रशासन के मुताबिक जिन मरीजों की पुष्टि हुई है, वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Advertisment

राजधानी में भी की गई डेल्टा प्लस की पुष्टि

शुक्रवार को भोपाल में भी 2 मरीजों की पुष्टि की गई है। साकेत नगर में रहने वाली 65 वर्षीय महिला में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला को कोरोना का एक वैक्सीन लग चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। वहीं बैरागढ़ निवासी 25 साल के युवक के सैंपल में भी जीनोम सिक्वेंसिंग में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि की गई। हालांकि युवक की हालत अब स्वस्थ है।

केंद्र सरकार ने किया था अलर्ट जारी

प्रदेश में लगातार डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को अलर्ट भी जारी किया था। जिसमें संक्रमण की रोकथाम के लिए भीड़ को नियंत्रित करने का कहा गया था। इसके बावजूद भी ग्राउंड में काम करने वाले अधिकारियों को सरकार की तरफ से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

दो लोगों की हो चुकी है मौत

कोरोना डेल्टा प्लस वेरियंट से अब तक 2 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से एक की पुष्टि उज्जैन से की गई थी। वहीं दूसरा मरीज अशोकनगर का रहने वाला है जो लंबे समय से भोपाल में था।

Advertisment
corona covid19 coronavirus covid Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi coronavaccine covid21 breaking coronamp modi corona delta variant coronacertificate coronavrirus covidcertificatecovidMP News Hindi coronabhopal coronadelta delta deltacoronav deltaplus deltapusti mpdelta mpdeltacovid #CMMadhyaPradesh covidindia deltamp deltavertainmp shivrajsarkar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें