भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमी ही नहीं थी कि अब कोरोना डेल्टा प्लस वेरियंट का खौफ गहराने लगा। डेल्टा प्लस वेरियंट को लेकर प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ती ही जा रही है। मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस के अब तक कुल 6 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। वहीं अब राजधानी में डेल्टा प्लस से एक और पुष्टि हुई है। दरअसल भोपाल के साकेत नगर में रहने वाली 65 वर्षीय महिला में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला को कोरोना का एक वैक्सीन लग चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया जहां डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि की गई
दो लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना डेल्टा प्लस वेरियंट से अब तक 2 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से एक की पुष्टि उज्जैन से की गई थी। वहीं दूसरा मरीज अशोकनगर का रहने वाला है जो लंबे समय से भोपाल में था।
डेल्टा प्लस वैरिएंट के 5 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार का कहना है कि इससे अब तक करीब 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। इसके साथ ही जल्द प्रदेश सरकार द्वारा डेल्टा प्लस वैरिएंट की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक भी की जाएगी।