Advertisment

MP Corona Update :कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता,प्रदेश में बढ़ने की मरीजोें की संख्या

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। कमलनाथ MP Corona Update ने कोरोना से मृत लोगों के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की

author-image
Bansal News
MP Corona Update :कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता,प्रदेश में बढ़ने की मरीजोें की संख्या

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। कमलनाथ MP Corona Update ने कोरोना से मृत लोगों के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। पूर्व सीएम ने कहा कि 50 हजार की जगह 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही।

Advertisment

वैरिएंट को 'ओमीक्रॉन' नाम दिया
उधर कोरोना वायरस के नए दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैरिएंट को 'ओमीक्रॉन' नाम दिया है। ये तेजी से म्यूटेट होता है और यही सबसे चिंता की बात है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तेजी से म्यूटेशन होने की वजह से ये डेल्टा, डेल्टा प्लस और बाकी वेरिएंट से खतरनाक है। कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेते हुए भारत सरकार भी इसको लेकर सतर्क हो गई है और एडवाइजरी जारी की है।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता
वहीं मध्य प्रदेश में भी धीरे धीरे कोरोना के केस बढ़ने लगे है। प्रदेश में बीते 8 दिनों में 121 कोरोना पॉजिटिव मिले है। प्रदेश में 24 घंटो में 23 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। जिसमें से इंदौर में सबसे अधिक 12 भोपाल में 7,रायसेन में 3 जबलपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिले है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या फिर 112 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करे तो 14 मरीज ठीक हुए। अब तक प्रदेश में 10528 लोगो की जान गई है।

MP news omicron coronavirus in Mp MP corona update mp coronavirus update MP Coronavirus News mp corona update bhopal mp corona update today hindi new variant of corona Highest Corona Cases in November Madhya Pradesh Coronavirus Latest Update MP Corona Update List NEWS number patients Thirs Wave of Coronavirus एमपी कोरोना वायरस अपडेट एमपी में कोरोना वायरस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें