/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-corona-2.jpg)
भोपाल। प्रदेश में कोरोना MP Corona Update की स्थिति बेलगाम होती जा रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो यहां कुल ​की गई 7752 सैंपल्स की जांचों में से 2095 नए केस सामने आए हैं। तो वहीं इंदौर में भी 1992 लोग कोरोना पॉजिटिव आई है। इतना ही नहीं यहां दो व्यक्तियों की कोरोना से मौत भी हो गई है।
13929 होम आइसोलेशन में —
आपको बता दें भोपाल में कुल एक्टिव केसों की संख्या 14 हजार 98 हो चुकी है। जिसमें से 13 हजार 929 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जहां तीन लोग क्रिटिकल कंडीशन में हैं। इसके अलावा इंदौर में 1992, जबलपुर में 970 और ग्वालियर में 506 नए संक्रमित मिले, इंदौर और जबलपुर में 2-2 मौत हुई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/26-jan-corona-381x559.jpg)
बूस्टर डोज नहीं लगवाने वालों का रुकेगा वेतन —
इंदौर की बात करें तो यहां कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स को बूस्टर डोज को लेकर सख्त हिदायद दी है। उनके अनुसार अगर ये लोग बूस्टर डोज नहीं लगवाते हैं तो इनका वेतन रोक दिया जाएगा। इसे लेकर सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
https://twitter.com/IndoreCollector/status/1485594656146870276
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें