Advertisment

MP Corona Update: प्रदेश में बढ़ रहा डेल्टा वेरियंट का खतरा, रतलाम में सामने आए 20 से ज्यादा मामले

MP Corona Update: प्रदेश में बढ़ रहा डेल्टा वेरियंट का खतरा, रतलाम में सामने आए 20 से ज्यादा मामलेMP Corona Update: Danger of delta variant increasing in the state, more than 20 cases reported in Ratlam

author-image
Bansal News
MP Corona Update: प्रदेश में बढ़ रहा डेल्टा वेरियंट का खतरा, रतलाम में सामने आए 20 से ज्यादा मामले

रतलाम। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमते ही डेल्टा प्लस वेरियंट का खौफ गहराने लगा है। आए दिन प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरियंट के मामले सामने आ रहे हैं। डेल्टाप्लस वेरियंट को लेकर प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ती ही जा रही है। भोपाल, इंदौर और सागर के बाद डेल्टाप्लस वेरियंट ने अब रतलाम में भी दस्तक दे दी है। रतलाम में कुछ ही दिनों में डेल्टा प्लस वेरियंत के कुल 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। दरअसल रतलाम में बीते दिनों 55 कोरोना मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से कोरोना डेल्टा वेरिएंट के 20 मामले सामने आए हैं।

Advertisment

सीएमएचओ भी पॉजिटिव

रतलाम में जिन 20 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें से एक सीएमएचओ भी है। सीएमएचओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पहले सीएमएचओ ने कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। वहीं सीएमएचओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का काम भी शुरू कर दिया है।

दो लोगों की हो चुकी है मौत

कोरोना डेल्टा प्लस वेरियंट से अब तक 2 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से एक की पुष्टि उज्जैन से की गई थी। वहीं दूसरा मरीज अशोकनगर का रहने वाला है जो लंबे समय से भोपाल में था।

coronavirus covid coronavaccine covid21 coronacare coronazindgi corona19 MP corona update delta deltaplus coronau[date delta ka khtra deltainmp deltavariant दो लोगों की हो चुकी है मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें