Advertisment

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कम हुआ कोरोना का कहर, 24 घंटे में 633 मरीज डिस्चार्ज, सामने आए 730 नए मामले

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कम हुआ कोरोना का कहर, 24 घंटे में 633 मरीज हुए डिस्चार्ज, सामने आए 730 नए मामले, MP Corona Update Coronavirus New Cases And recoveries in Madhya Pradesh Covid in bhopal

author-image
Sonu Singh
Kerala Corona Update: केरल में दो सरकारी विद्यालयों में करीब 190 विद्यार्थी एवं 70 अध्यापक संक्रमित

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in Madhya Pradesh) संक्रमण का प्रसार कम हो गया है। नए मामले लगातार घट रहे हैं। संक्रमित मरीजों के रिकवर होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब तक दो लाख 33 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 730 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 633 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 46 हजार 48 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3670 हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 33 हजार 862 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8 हजार 516 सक्रिय मामले हैं।

राजधानी में 2009 एक्टिव केस
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 152 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 191 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 40 हजार 185 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 586 की मौत हुई है, जबकि 37 हजार 590 मरीज ठीक हुए हैं। यहां 2009 सक्रिय मामले हैं।
publive-image

Advertisment

इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार के करीब
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 55 हजार 916 हो गई है, जबकि 52 हजार 497 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से कुल 895 लोगों की जान जा चुकी है। यहां 2524 एक्टिव केस हैं।

publive-image

मप्र में कोरोना से सबसे ज्यादा और कम प्रभावित जिले
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिला है। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, सागर, उज्जैन, रतलाम, रीवा, धार और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, निवाड़ी और आगर मालवा शामिल हैं।

corona covid19 coronavirus in India Bansal Group Bansal News CG Breaking News MP Breaking News coronavirus coronavirus update Coronavirus Deaths madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news corona news mp news in hindi bansal mp Bhopal breaking news MP CG today news bhopal covid Corona crisis indore corona in MP coronavirus cases coronavirus in Mp कोरोना अपडेट Coronavirus in madhya pradesh कोरोनावायरस लाइव अपडेट MP corona update एमपी में कोरोना MP कोरोना केस MP Fights Corona
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें