भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का कहर कम हो गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं। अब तक दो लाख 28 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 844 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 866 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 41 हजार 791 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3606 हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 28 हजार 831 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 9 हजार 354 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 31 दिसम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/EmN42Hnmfm— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) December 31, 2020
राजधानी में सामने आए 158 नए मरीज
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 158 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 234 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 39 हजार 281 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 577 की मौत हुई है, जबकि 36 हजार 708 मरीज ठीक हुए हैं। यहां 1996 सक्रिय मामले हैं।
इंदौर में कोरोना से 873 लोगों की मौत
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 54 हजार 918 हो गई है, जबकि 51 हजार 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से कुल 873 लोगों की जान जा चुकी है। यहां 2977 एक्टिव केस हैं।
MP के ये जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित
इंदौर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, सागर, उज्जैन, रतलाम, धार, रीवा और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, निवाड़ी और आगर मालवा शामिल हैं।