/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-3-2.jpg)
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) की रफ्तार कम हो रही है। वहीं संक्रमित मरीजों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। प्रदेश में अब तक दो लाख चार हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1222 नए मामले सामने आए हैं, यह आंकड़े बीते दिनों सामने आए मामलों की तुलना में काफी कम हैं। प्रदेश में अब मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 21 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3382 हो गया है।
दो लाख चार हजार से अधिक मरीज हुए ठीक
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 21 हजार 115 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लाख 4641 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 13 हजार 92 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश का इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सागर प्रभावित हैं।
भोपाल में 35 हजार से ज्यादा संक्रमित
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में 24 घंटे में कोरोना के 258 नए मरीज मिले हैं। जबकि बीते चार में यहां 1185 मामले सामने आए हैं। वहीं इंदौर में 412 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 35 हजार 395 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 538 की मौत हो चुकी है जबकि 31 हजार 690 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना से 800 से ज्यादा लोगों की मौत
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 47 हजार 839 हो गई है, जबकि 42 हजार 36 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 803 लोगों की जान जा चुकी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us