/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/covid-4.jpg)
भोपाल। प्रदेश में कोरोना ने फिर एक बार रफ्तार पकड़ ली है. पिछले एक महीने से यहां रोजाना नए केस देखने को मिल रहे हैं। दिवाली के दिन में प्रदेश में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद यहां एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 114 हो गए। बता दें कि पिछले महीने अक्टूबर में कुल 317 मामले सामने आए थे। हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में अभी 98.60% है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7,92,888 कोरोना के मामले सामने आ चुके है। वहीं मरने वालों की संख्या 10524 है।
ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर मरीज ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं वहीं कुछ मरीज ऐसे भी है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें