भोपाल। बीते कुछ दिनों से देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना की स्थिति नियंत्रण में चल रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज यानि शनिवार को ट्वीट करके एमपी कोरोना अपडेट की जानकारी दी। उनके अनुसार पिछले 24 घण्टे में 64 हजार 009 टेस्ट किये गये। जिसमें से 500 पॉजीटिव केस आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 04 हजार 328 है। पॉजिटिविटी रेट- 0.78% रिकवर- 980 मरीज़ रिकवरी रेट- 98.55 % है।
एमपी #Covid19Vaccination अपडेट-
15 से 18 आयुवर्ग (प्रथम डोज़)- 4,101,729
15 से 18 आयुवर्ग (द्वितीय डोज़)- 2,430,027
कुल प्रथम डोज़ (18 से 45 आयुवर्ग)- 34,848,275
कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 33,367,371
कुल टीकाकरण- 112,710,398— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) February 26, 2022
इतनों को लगी वैक्सीन —
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एमपी में कोरोना वैक्सीन के अपडेट- की जानकारी देते हुए बताया कि 15 से 18 आयुवर्ग (प्रथम डोज़)- 41 लाख 1 हजार 729 लोगों को और 15 से 18 आयुवर्ग (द्वितीय डोज़)- 24 लाख 30 हजार 27 लोगों को कुल प्रथम डोज़ (18 से 45 आयुवर्ग)- 3 करोड 48 लाख 48 हजार,275 लोगों को कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 3 करोड 33 लाख 67 हजार 371 लोगों को कुल टीकाकरण- 11 करोड 27 लाख 10हजार ,398 लोगों को टीका लग चुका है।
एमपी #Covid19 अपडेट-
पिछले 24 घण्टे में 64 हजार 009 टेस्ट किये गये, जिसमें से 500 पॉजीटिव केस आये एवं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 04 हजार 328 है।पॉजिटिविटी रेट- 0.78% रिकवर- 980 मरीज़ रिकवरी रेट- 98.55 %
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) February 26, 2022