MP Corona Update : प्रदेश में बढ़ा कोरोना ग्राफ, 24 घंटे में 19 नए मरीज
भोपाल। प्रदेश में कोरोना MP Corona Update का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ठंड का सीजन ठीक तरह से शुरू होेने के बाद अब कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली है। पाबंदियां खुलने के बाद इसका ग्राफ बढ़ता ही नजर आ रहा है। भले ही अभी एक बार फिर कुछ नए नियम सरकार द्वारा कोरोना को लेकर बना दिए गए हों। लेकिन केसों में कमी नहीं देखनेे को मिल रही। एमपी में बीते 24 घंटे में 19 नए केस सामने आए हैं। जिसमें एक बार फिर सबसे अधिक 9 केस भोपाल में ही निकले हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर इंदौर में 7 नए केस सामने आए हैं। आपको बता दें बीते शनिवार को भी 21 नए केस सामने आए थे। जिसमें इंदौर में सबसे अधिक 8 केस निकले थे। अभी बीते 24 घंटों में भोपाल, इंदौर के अलावा बैतूल में 2 और जबलपुर में एक नया केस सामने आया है।
कोरोना केस पर एक नजर –
- एमपी में 24 घंटे में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज
- भोपाल — 9
- इंदौर — 7
- बैतूल — 2
- जबलपुर — 1