भोपाल। प्रदेश में कोरोना से MP Corona Update स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब इसका असर अस्पतालों पर भी दिखाई देने लगा है। राजधानी के जेपी और हमीदिया अस्पताल में 76 डॉक्टर्स और नर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जेपी अस्पताल के अधीक्षक समेत डॉक्टर्स, नर्स मिलाकर 26 लोग पॉजिटिव निकले हैं। तो वहीं अधीक्षक डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने 10 जनवरी को बूस्टर डोज लगवाया था, हालांकि उन्हें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। अस्पताल में इस समय हर दिन 2 हजार से 2700 के बीच मरीज ओपीडी और इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए आ रहे हैं।
इनमें करीब 500 मरीज सर्दी-जुकाम और बुखार वाले होते हैं। इधर हमीदिया अस्पताल के 15 कंसल्टेंट और 30 नर्स कोरोना संक्रमित हैं। यहां संक्रमित डॉक्टर्स का आंकड़ा 50 से ऊपर है। इनके अलावा 30 नर्स भी कोरोना से संक्रमित हैं। दोनों अस्पतालों में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स, नर्स और दूसरे कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है।
राजधानी में बीते 24 घंटों 7218 केसों की जांच की गई। जिसमें से 1857 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। तो वहीं एक की मौत दर्ज की गई है। भोपाल में 14 हजार 281 एक्टिव केस हो गए हैं।
कोरोना एक नजर —
भोपाल में 1 हजार 857, इंदौर में 1 हजार 498 नए केस
ग्वालियर में 282, जबलपुर में 710 नए केस
धार में 209, होशंगाबाद में 171 मरीज मिले
प्रदेश में कोरोना के 71 हजार 203 एक्टिव केस