भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। एक बार फिर यहां कोरोना मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। प्रदेश में आज 11 अक्टूबर को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है। बता दें कि जिन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें से ज्यादातर मरीज ट्रेवल हिस्ट्री वाले ही बताए जा रहे है।
नियंत्रण में है संक्रमण
प्रदेश में रोजोना मिल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 14 नए केस आए हैं जबकि 11 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 131, संक्रमण दर 0.03% और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कोरोना के कुल 55,983 टेस्ट हुए।
प्रदेश में #Corona संक्रमण लगातार नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 14 नए केस आए हैं जबकि 11 लोग स्वस्थ हुए हैं।
वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 131, संक्रमण दर 0.03% और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कोरोना के कुल 55,983 टेस्ट हुए। pic.twitter.com/ChIQ1t86ly
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 11, 2021
ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर मरीज ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं वहीं कुछ मरीज ऐसे भी है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है। सितंबर के अंत तक सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।